Noida की इन मार्केट्स में सरोजनी मार्केट से भी सस्ता मिलता है सामान, 1000 रुपये में भर जाते हैं थैले
Noida Markets : शोपिंग किसे पसंद नहीं है। खासकर महिलाओं को तो हर त्योहार और खास मौके पर नए कपड़े खरीदती है। अब कुछ ही दिनों में दीवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में अगर आप भी शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको इस खबर में नोएडा (Best Noida Markets ) के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जिनमे सामान सरोजनी मार्केट से भी सस्ता मिलता है।
HR Breaking News : (Noida Markets) अगर आप भी हाल फिलहाल में शापिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि आज इस खबर में हम आपको नोएडा (Cheapest Market In Noida) के कुछ ऐसे मार्केट से आपको वाकिफ कराने वाले हैं, जहां आप 1000 रुपये में थैले भर शापिंग करसकते हैं। नोएडा के ये मार्केट सरोजनी मार्केट से भी काफी सस्ते हैं।
अट्टा मार्केट (Noida Atta Market)
नोएडा की सबसे फेमस मार्केट में से एक अट्टा मार्केट (Noida Atta Market) नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मौजुद है। जो लोग यहां मेट्रो से आते जाते हैं, उनके लिए ये सुविधाजनक रहती है। आप यहां पर कम दाम में ट्रेंडिंग कपड़े और फुटवियर ले सकते हैं और साथ ही टी-शर्ट्स, जींस, कुर्तियां, लहंगे, साड़ियां और बच्चों के कपड़े सभी रीजनेबल रेट में आपको मिल सकेंगे। प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती आप यहां 250 से 300 के बीच रेट में खरीद सकते हैं।साथ ही यहां पर आपको अलग-अलग फूटवियर भी मिल जाएंगे।
यहां पर आपको कई वेरायटी में फैशन ज्वेलरी, बैग्स, बेल्ट्स, और फोन कवर भी मिल जाएंगे। इसके साथ ही घरेलू सामान जैसे कि बर्तन, सजावट की चीजें और बहुत सी चीजें आप यहां खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यानी की एक ही मार्केट (Best Market In Noida) में आप कई चीजों की शापिंग कर सकते हैं।
ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market, Noida)
आप चाहे तो ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market, Noida) भी जा सकते हैं, जिसे बीपी मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यह मार्केट नोएडा के सेक्टर 29 में मौजुद है। यहां सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि स्ट्रीट फूड भी बहुत फेमस है। आप इस जगह पर बढ़िया फूड के साथ ही स्टाइलिश और ट्रेंडिंग कपड़े ले सकते हैं।
इस मार्केट में आपको पैजामा, शॉर्ट्स और कॉटन की कुर्ती भी 250 से लेकर 300 रुपये में मिल जाएगी। आप यहां साड़ियां, जींस, टी-शर्ट्स, बैग्स, ज्वेलरी, और फुटवियर भी रीजनेबल रेट में ले सकते हैं। आप इस मार्केट (Noida Best market ) में इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज ही नहीं बल्कि बर्तन, घर की सजावट और स्टेशनरी का सामान भी ले सकते हैं। मेकअप और स्किन के प्रोडक्ट्स भी आपको रिजनेबल रेट में मिल जाएंगे।
इंदिरा मार्केट (Indira Market)
अगर आप चाहे तो शापिंग के लिए इंदिरा मार्केट (Indira Market) जो सकते हैं, जो नोएडा के सेक्टर 27 में मौजुद है। यह भी मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 के पास में है। इस मार्केट में आपको कम दाम में कई ट्रेंडिंग कपड़े और कई चीजें मिल जाएंगी। इस मार्केट में आप कम कीमत में कुर्तियां, जींस, सूट, साड़ी, ईयररिंग्स और बाकी ज्वेलरी, बैग और फुटवियर खरीद सकते हैं। अगर आप यहां कुर्ती लेते हैं तो कुर्ती की शुरुआत यहां पर 250 से होती है, इसके बाद डिजाइन और कुर्ती के हिसाब से पैसे लग सकते हैं। आप चाहे तो यहां पर घर के लिए सामान भी खरीद सकते हैं।
