Relationship tips : सोने से पहले हर रात करें ये काम, पत्नी हमेशा रहेगी खुश
Relationship tips hindi : पति और पत्नी के बीच प्यार जितना गहरा होगा, उनका रिश्ता उतना ही मजबूत होगा, और मजबूत रिश्ता पूरी उम्र चलता है, अगर आप भी अपनी पत्नी के साथ रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो हर रात सोने से पहले जरूर करें ये काम
HR Breaking News, New Delhi : ज्यादातर पुरुषों की ये परेशानी है कि वो ये नहीं समझ पाते कि आखिर पत्नी को अच्छे मूड में या फिर खुश कैसे रखें? लेकिन वो ये नहीं जाते कि आमतौर पर महिलाएं सिर्फ साधारण सी चीजों की उम्मीद लगाए बैठी होती हैं। इन्हें जब पति करते हैं, तो पत्नी हमेशा इस बात को महसूस करती है कि उसे एक सपोर्टिव पार्टनर मिला है, जो उसकी परवाह करता है।
ये भाव उन्हें अंदर से खुश रखता है, जो बाहर भी झलकता ही है। वैसे तो इस लिस्ट में कई काम शामिल हैं, लेकिन यहां तीन ऐसी चीजें बताई जा रही हैं, जिन्हें अगर सोने से पहले पति करेंगे, तो उनकी बीवी यकीनन हमेशा खुश रहेगी।
Live in relation में रहने वाले कपल पढ़ लें ये खबर, High court ने बताये ये अधिकार
पूछें कैसा रहा दिन, बात करें
खाना दे दो, मैं थका हुआ हूं... सोने जा रहा हूं... अभी कुछ भी सुनने की हिम्मत नहीं मेरी... ये सारे वो वाक्य हैं, जो आमतौर पर कामकाजी मर्द अपनी बेटर हाफ से तब कहते हैं, जब वो ऑफिस से घर लौटते हैं।
इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता कि दफ्तर किसी भी इंसान को बुरी तरह से थका देता है, लेकिन ये भी नहीं भूला जा सकता कि घर संभालने वाली पत्नी भी सारी जिम्मेदारी रोज निभाने के बाद थकी हुई होती है। तो क्यों न घर आने के बाद ये पूछें कि उनका दिन कैसा रहा?
अगर वो अपनी परेशानी बताएं, तो उसे खारिज करने की जगह आपस में बात कर समाधान ढूंढने की कोशिश करें। ऐसा कुछ नहीं भी है, तो ये सुनिश्चित करें कि आप उनसे बिना किसी व्यवधान के बातचीत करें, फिर चाहे टॉपिक कोई भी हो।
घर का काम निपटाने में मदद
चाणक्य नीति : ऐसी स्त्री शादी के बाद बदल देती है किस्मत
रात के समय सोने से पहले पत्नी हमेशा किचन में सारी चीजें समेटकर और पूरे घर को व्यवस्थित करके सोती है। क्यों न आप भी इसमें उनकी मदद करें?
अगर वो किचन को संभाल रही हैं, तो आप घर की बाकी चीजों को ठीक करने की जिम्मेदारी ले लें। ऐसा करने पर काम भी जल्दी खत्म हो जाएगा और आप दोनों को बैठकर बातें करने का भी टाइम मिल जाएगा। कपल के लिए ये टाइम काफी महत्वपूर्ण होता है।
स्वीट सरप्राइज, स्वीट मोमेंट्स
चाहे कितनी ही थकान हो या फिर मूड खराब हो, अगर पति सिर्फ एक गुलाब भी ले आए, तो पत्नी का पूरा मूड बदल जाता है। छोटे-छोटे से ये स्वीट मोमेंट दिनभर जो भी कुछ हुआ हो, उसे भूल जाने और सकारात्मक भावनाओं से दिल को भरने में मदद करते हैं। ये कुछ ऐसा है, जो हमेशा पत्नी की यादों में बरकरार रहेगा और उनकी खुशी की वजह बना रहेगा।
