Delhi की इस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते काजू-बादाम, झोलाभर ले जाते हैं लोग
HR Breaking News, Digital Desk- (Khari baoli dry fruit market) ड्राई फ्रूट्स कई पकवानों का अभिन्न अंग हैं और कुछ लोगों के लिए तो ये दैनिक आहार का हिस्सा हैं। ये पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और खाने का स्वाद व सुंदरता बढ़ाते हैं। त्योहारों के मौसम में इनकी खपत बढ़ जाती है, इसलिए इन्हें थोक में खरीदना फायदेमंद होता है।
क्योंकि, इसके बाद सर्दियां भी आएंगी और आप शरीर को गर्मी देने के लिए, इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं। तो, चलिए आज हम आपको दिल्ली में ड्राई फ्रूट्स के एक थोक मार्केट में ले चलते हैं जो कि एशियाभर में सस्ते ड्राई फ्रूट्स के कारण फेमस है।
1000 रुपए में यहां से झोलाभर Dry Fruits खरीद सकते हैं आप-
दिल्ली में स्थित खारी बावली एशिया की सबसे बड़ी थोक ड्राई फ्रूट्स मार्केट है। यह मार्केट अपनी कम कीमतों और बेहतरीन क्वालिटी के लिए जानी जाती है। यहां आप काजू, बादाम, अंजीर, अखरोट और पिस्ता जैसे कई तरह के ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं, जो अफगानिस्तान, ईरान और अमेरिका (america) जैसे देशों से आयात किए जाते हैं। यहां ड्राई फ्रूट्स की कीमत ₹1000 या उससे भी कम हो सकती है, जो इसे बजट में खरीदारी के लिए एक बेहतरीन जगह बनाती है।
सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है मार्केट-
खारी बावली आप संडे छोड़कर किसी भी दिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे के बीच कभी भी जा सकते हैं। बस याद रखें कि संडे ( On which day Khari Baoli market closed) को ये बंद रहता है।
कैसे पहुंचे खारी बावली- (How to go Khari baoli)-
चांदनी चौक (chandani chowk) मेट्रो स्टेशन से खारी बावली की मशहूर मार्केट (Famous market of Khari Baoli) तक रिक्शा या 10 मिनट पैदल चलकर पहुंचा जा सकता है। यह मार्केट सिर्फ ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits) के लिए ही नहीं, बल्कि थोक में मिलने वाली चायपत्ती, चावल और मसालों के लिए भी प्रसिद्ध है। यह एशिया की सबसे बड़ी मसाला मंडी है, जहां आपको हर तरह के मसाले वाजिब दाम पर मिलेंगे।
