Delhi में यहां मिलता है सबसे सस्ता कपड़ा और जूता, 400 रुपये की खरीदारी में भर लें बैग
HR Breaking News - (market in Delhi) देश की राजधानी दिल्ली में कई ऐसी मार्केट है जिनकी चर्चा दूर-दूर तक है। अगर आप भी शॉपिंग करने के शौकीन है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के उन सस्ते बाजारों के बारे में जहां से आप महज 400 रुपए में काफी ज्यादा कपड़े और जूते खरीद सकते हैं। दिल्ली की यह मार्केट खरीदारों के लिए किसी खजाने से कम (Cheapest market in Delhi) नहीं है। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली के इन सस्ते बाजारों के बारे में हर एक जानकारी।
सरोजिनी नगर मार्केट
सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) से आप 400 रुपए में झोला भरकर सामान खरीद सकते हैं। कॉलेज स्टूडेंट से लेकर फैशन ब्लॉगर्स तक यहां आकर शॉपिंग करते हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर फैशन ब्लॉगर्स तक की फेवरेट जगह।
करोल बाग
करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market) से आप स्मार्टफोन के कवर से लेकर सस्ते स्पीकर्स या ट्रेंडी कपड़े तक कुछ भी खरीद सकते हैं। यहां 400 रुपये में आप एक टीशर्ट, जीन्स और शायद एक चश्मा भी ले आएं बस सही दुकान पकड़नी होगी। इतना ही नहीं यहां पर कुछ वीकली मार्केट भी लगती है। अगर आप चाहे तो वीकली मार्केट को भी ट्राई कर सकते हैं।
लक्ष्मी नगर मार्केट
यहां घर का सारा सामान (Lakshmi Nagar Market) सस्ते में मिल जाता है। कपड़े, किचन के सामान, बच्चों के खिलौने सबकुछ मिल जाएगा और अगर आप स्टूडेंट हैं, तो स्टडी मटीरियल भी यहां बहुत सस्ते में मिल जाता है।
जनपथ मार्केट
यहां लोकल आर्ट, हैंडमेड ज्वेलरी, स्टॉल, बैग्स और छोटे-छोटे गिफ्ट आइटम्स (Janpath Market) इतने सस्ते मिलते हैं कि 400 रुपये में आप खुद के लिए भी और दोस्तों के लिए भी कुछ ले आएंगे। ऊपर से मार्केट की वाइब (Janpath Market) ऐसी कि घूमने पर गजब का मजा आएगा।
जनपथ मार्केट में आपको हर एक ट्रेंड के फैशन देखने को मिल जाएगा। यहां पर आपको जो भी फैशन चल रहा होता है, उस हिसाब से यहां पर आपको कपड़े देखने को मिल जाएंगे। खास बात यह है की लड़कियों के लिए यह मार्केट किसी जन्नत से कम नहीं है।
