home page

Delhi में लड़कों के लिए भी है सरोजिनी जैसी सस्ती मार्केट, 100 रुपये से शुरू हो जाती है शॉपिंग

Delhi News :दिल्ली एक ऐसा शहर है, जहां घूमने-फिरने की, खाने पीने की कई जगहें फेमस है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में एक ऐसा भी मार्केट है, जो सरोजिनी जैसी सस्ती मार्केट है। दिल्ली की ये मार्केट खासतौर पर लड़कों के लिए बेस्ट है। दिल्ली के इस मार्केट (Delhi market) में लड़के 100 रुपये से शॉपिंग कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इन मार्केट के बारे में।

 | 
Delhi में लड़कों के लिए भी है सरोजिनी जैसी सस्ती मार्केट, 100 रुपये से शुरू हो जाती है शॉपिंग

HR Breaking News : (Delhi News) वैसे तो दिल्ली में कई ऐसे मार्केट हैं, जहां आपको एक से बढ़कर एक चीजें बेहद सस्ती और रिजनेबल रेट पर मिलती है। अब त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है और ऐसे में अगर आपको कपड़ों की शॉपिंग करनी है, तो ये खबर आपके लिए ही है। बता दें कि दिल्ली (Delhi Cheapest market) में लड़कों के लिए ऐसे भी मार्केट हैं जहां 100 रुपए से कपड़े मिलने शुरू हो जाते हैं।आइए खबर में जानते हैं इस मार्केट के बारे में विस्तार से।

 

 

कहां है लड़कों का सरोजनी नगर मार्केट 


अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये बाजार कौन सा है तो बता दें कि पालिका बाजार (Delhi municipal market) दिल्ली का सबसे फेमस मार्केट है और इस मार्केट को लड़कों का सरोजनी नगर मार्केट भी कहते हैं। दिल्ली का ये मार्केट सीपी में अंडरग्राउंड मार्केट है जहां कई दुकानें मौजूद है।

वहीं, दिल्ली का ये मार्केट लड़कों के कपड़ों की रेंज के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। बात करें कीमत की तो इस मार्केट में डेली रूटीन के कपड़े 100 रुपये तक मिल जाते हैं और आप 500 रुपये में टी-शर्ट व लोअर की खरीददारी कर सकते हैं। आप इस बाजार में नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन राजीव चौक से पहुंच सकते हैं।

दिल्ली का करोल बाग 


इसके साथ ही दिल्ली का करोल बाग (Karol bagh) सबसे फेमस मार्केट्स में शुमार है। यहां का गफ्फार मार्केट लड़कों के कपड़ों की खरीदारी के लिए दुनियाभर में मशहुर है। आप इस मार्केट से ब्रांडेड कपड़े काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इन कपड़ों में जैसे एथनिक कपड़े, डेली वियर, आदि। इस मार्केट में आपको 100 रुपये में टी-शर्ट, 250 में जींस और 50 रुपये में डेली वियर कपड़े मिल जाएंगे।

दिल्ली का गांधी नगर  मार्केट


वहीं, दिल्ली का गांधी नगर  (Gandhi Nagar) मार्केट एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट कहा जाता है। इस मार्केट में लड़कों के जुड़े सभी आइटम सस्ते दामों में मिल जाएंगे। जैसे कि आप इस मार्केट 50 रुपये में टी-शर्ट और शर्ट लेकर आ सकते हैं। आप इस मार्केट से थोक में काफी किफायती दामों में कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं।

चोर बाजार की खासियत


चोर बाजार (Chor Bajjar)  भी दिल्ली का एक जाना माना बाजार है। सुबह-सुबह लगने वाला दिल्ली का यह बाजार खासकर लड़कों के लिए ही जाना जाता है। इस बाजार की खास (Chor Bajjar ki khasiyat)  बात यह है कि यह बाजार सुबह ही लगती है। यहां पर सस्ते दामों में लड़कों के कपड़े देखने को मिल जाते हैं।

दिल्ली के कनॉट प्लेस 


इन सबके अलावा दिल्ली के कनॉट प्लेस (Mohan Singh palace cp) में मौजुद मोहन सिंह प्लेस, लड़कों के कपड़े की शॉपिंग के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। ये मार्केट मूल रूप से अपने कस्टम-मेड कपड़े, टेलरिंग और ड्रैपिंग की दुकानों के लिए मशहुर है।