Delhi के ये 5 बाजार हैं सबसे सस्ते, 1000-1500 में भर जाते हैं शॉपिंग बैग्स
Cheapest Markets : अगर आप सस्ते में शॉपिंग करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो दिल्ली आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार (Cheapest Markets in Delhi) है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही कपड़े मिल जाते हैं। बता दें कि इस बाजार में से आज 1000 से 1500 रुपये में ही बैग भरकर शॉपिंग कर सकते हैं।
HR Breaking News (Markets In Delhi) दिल्ली में कई ऐसे बजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही कपड़े मिल जाते हैं। बता दें कि इन बाजारों में से आप काफी कम कीमत (Cheap Markets in Delhi) में ही बैग भरकर कपड़े की खरीदी कर सकते हैं। ये कपड़े काफी कम कीमत में मिल जाते हैं और इनकी क्वालिटी के कपड़े मिल जाते हैं। चलिये जानते हैं दिल्ली के इन बाजारों के बारे में।
सरोजनी नगर मार्केट करें विजिट
दिल्ली की सरोजिनी मार्केट पूरे भारत में जानी जाती है। इस मार्केट (Sarojini Nagar Market) को लड़कियों की जान कहा जाता है। यहां पर आपको 50 रुपये में टॉप और 100 रुपये में जींस मिल जाती है। इसका मतलब है कि यहां पर बजट में पूरी शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट (Sarojini Nagar Market location) की सबसे खास बार्गेनिंग है।
यहां से आप अपने मन मुताबिक पैसे कम करा सकते हैं। इस मार्केट में लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के भी कपड़े भी काफी कम कीमत में मिल जाते हैं। यहां पर आपको 100 रुपये में फॉर्मल शर्ट मिल जाती है। यह मार्केट (Sarojini Nagar Market price range) सोमवार को छोड़कर पूरे हफ्ते खुली रहती है।
ऐसे पहुंचे सरोजनी नगर मार्केट
सरोजनी नगर मार्केट को विजिट करने के लिए आपको पिंक लाइन की मेट्रो (Pink Metro Line) लेनी होगी। हालांकि इस मेट्रो रूट पर सरोजनी नगर मार्केट ही मेट्रो स्टेशन मौजूद है।
करोल बाग मार्केट भी है शानदार
पश्चिम दिल्ली में स्थित करोल बाग मार्केट शॉपिंग के लिए जानी जाती है। इस मार्केट (Karol Bagh Market) में आपको वेस्टर्न से लेकर एथनिक कपड़ों और ट्रडिशनल वियर कपड़ों का भी भरमार मिल जाता है। करोल बाग मार्केट दिल्ली का सबसे पुराना मार्केट है। इस मार्केट की सबसे खास बात ये है कि यहां भी पर्मानेंट दुकानों (Karol Bagh Market Places) के अलावा पटरी पर कई दुकानें लग जाती हैं। स्ट्रीट शॉपिंग करने वाले यहां से भी 100-100 रुपये में काफी अच्छी चीजें खरीद सकते हैं।
ऐसे पहुंचे करोल बाग मार्केट
करोल बाग मार्केट के लिए आपको ब्लू लाइन (blue line Metro) की मेट्रो को पकड़ना होगा। हालांकि नजदीकी मेट्रो स्टेशन करोल बाग ही रहने वाला है।
लाजपत नगर मार्केट है ट्रडिशनल शॉपिंग के लिए बेस्ट
जब आप ट्रडिशनल कपड़ों की शॉपिंग के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं तो दिल्ली के लाजपत नगर (Lajpat Nagar Market) से अच्छा मार्केट और कोई हो ही नहीं सकता है। इस वजह से दिल्ली वालों के लिए तो लाजपत नगर मार्केट एक तरह की जन्नत से कम नहीं है। इस मार्केट की खासियत के बारे में बात करें तो यह मार्केट जूतों (Shoes price in Lajpat Nagar Market) के लिए बहुत प्रसिद्ध है।
यहां पर आपको जूते, सैंडल खरीदने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। जूतों की कीमत के बारे में बात करें तो यहां आपको 300 रुपये में अच्छा ऑप्शन मिल जाएगा। वहीं, इस मार्केट (Lajpat Nagar Market News) की और एक खास बात है कि यहां आपको सिर से लेकर पैर तक की हर जरूरत का सारा सामान काफी कम कीमत में मिल जाता है।
ऐसे पहुंचे लाजपत नगर मार्केट
बता दें कि इस मार्केट का नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर (Lajpat Nagar metro station) है।
जनपथ मार्केट है जबरदस्त
अगर आप शॉपिंग के लिए अच्छे मार्केट को तलाश रहे हैं, तो आप के लिए कनॉट प्लेस का जनपथ मार्केट (Janpath Market in Connaught Place) बेस्ट रहने वाली है। इस मार्केट में आपको ड्रेस, जूलरी, सैंडल से लेकर हैंडबैग तक सब कुछ काफी कम कीमत में ही मिल जाता है। ध्यान दें कि इस मार्केट में बार्गेनिंग स्किल्स के बिना काम नहीं चलने वाला। इसके अलावा यहां कपड़ों (Janpath Market) की कीमत के बारे में बात करें तो यहां आपको 200 रुपये में लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉप और 300 रुपये में जींस मिल जायेगी।
ऐसे पहुंचे जनपथ मार्केट
इस मार्केट का नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन (Nearest market in Janpath Market) जनपथ रहेगा।
चांदनी चौक मार्केट में मिलेंगे सस्ते लहंगे
पुरानी दिल्ली की की सबसे फेमस मार्केट चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market) है। ये बाजार आज भी शॉपिंग पसंद करने वालों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां की छोटी-छोटी तंग गलियों में आपको पैदल ही जाना होता है। हालांकि रंग-बिरंगी दुकानें आपका मन मोह लेती है। शादी का लहंगा, जूलरी, शेरवानी और वेडिंग एक्सेसरीज (Chandni Chowk Market Price range) से लेकर किताबें, रजाई-कंबल, बर्तन, ड्राई फ्रूट्स आदि सभी चीजें बेहद कम दामों पर आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा यहां पर लहंगे की कीमत के बारे में बात करें तो 2000 रुपये में मिल जाते हैं।
ऐसे पहुंचे चांदनी चौक मार्केट
चांदनी चौक मार्केट जाने के लिए आपको येलो लाइन (yellow line Metro) की मेट्रो को लेना होगा। हालांकि नजदीकी मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक है।
