home page

छठ पूजा की शाॅपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 6 बाजार, बहुत सस्ता मिलता सारा सामान

Chhath Puja Markets -  देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे बिहार के लोगों के लिए छठ पूजा सबसे खास त्योहार है. इसी कारण उन्होंने छठ पूजा के लिए जरूरी सामानों की खरीदारी अभी से शुरू कर दी है. इस बीच हम आपको दिल्ली-एनसीआर की उन खास मार्केट के बारे में बताने जा रहे है, जहां आपको छठ मैया की पूजा का सारा सामान आसानी से सस्ते दामों में मिल जाएगा-
 | 
छठ पूजा की शाॅपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 6 बाजार, बहुत सस्ता मिलता सारा सामान

HR Breaking News, Digital Desk- (Chhath Puja Markets) दिवाली के बाद अब छठ पूजा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. यह महापर्व 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे बिहार के लोगों के लिए यह सबसे खास त्योहार है. इसी कारण उन्होंने छठ पूजा के लिए जरूरी सामानों की खरीदारी अभी से शुरू कर दी है. (Delhi-NCR Best Shopping Market)

इस बीच हम आपको दिल्ली-एनसीआर की उन खास मार्केट के बारे में बताने जा रहे है, जहां आपको छठ मैया की पूजा का सारा सामान आसानी से सस्ते दामों में मिल जाएगा. सबसे खास बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Shopping Market) की यह सभी मार्केट बजट फ्रेंडली हैं. तो चलिए देर किस बात की, करते हैं दिल्ली-एनसीआर की इन 6 मार्केट का दौरा.

लाजपत नगर मार्केट-
दिल्ली के साउथ इलाके की यह सबसे फेमस मार्केट है. यहां आपको जूलरी, कपड़े, जूते, बैग, डेकोरेशन आइटम और पूजा का तरह-तरह का सामान खरीदने को मिलेगा. यहां त्योहारों पर स्पेशल छूट भी मिलती है. साथ ही यहां से रिश्तेदारों को देने के लिए अच्छा गिफ्ट भी खरीद सकते हैं. सबसे जरूरी बात अगर आप खरीदारी करते-करते थक गये हैं, तो यहां आपको तरह-तरह के चटपटी चीजें भी खाने को मिलेंगे, जिसमें बढ़िया क्वालिटी का फास्ट फूड भी शामिल है. (lajpat nagar market)

चांदनी चौक-

देश की धरोहर लाल किला के ठीक सामने चांदनी चौक (chandani chowk) है, जो मुगलों के समय का बाजार है. यह समझ लीजिए कि इस मार्केट में आपको आपकी जरूरत का सभी सामान आसानी से मिल जाएगा. खासकर त्योहारों पर यहां तो ग्राहकों का मेला लग जाता है. छठ के समय में भी यहां पैर रखने की जगह नहीं होती है. यहां से आप पूजा सामग्री से सजावट का एक-एक यूनिक सामान खरीद सकते हैं. ऐसे में छठ के मौके पर आप दिल्ली के चांदनी चौंक से शॉपिंग जरूर करें.

पीतमपुरा मार्केट-
दिल्ली के उत्तर-पश्चिम इलाके में स्थित पितमपुरा (Pitampura market) जाना माना इलाका है. पितमपुरा में  आपको अमीर से अमीर और मिडिल क्लास लोगे देखने को मिलेंगे. इस इलाके में हर त्योहार पर मार्केट लोगों से भरी होती है, जहां छठ पूजा से जुड़ा सामान, सजावट का सामान और गिफ्ट सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं. अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं या फिर दिल्ली जा रहे हैं तो यहां से खरीदारी कर सकते हैं.

सदर बाजार-
जो सामान पूरी दिल्ली में कहीं नहीं मिलेगा, वो सामान आपको दिल्ली के सदर बाजार (sadar bazzar) में मिलेगा और वो भी आधे रेट में. रोजाना इस्तेमाल की चीजों से लेकर सजावट, खिलौने, मान कर चलो सबकुछ सस्ते दामों पर यहां अवेलेबल है. अगर छठ के लिए बर्तन और बांस की टोकरी लेनी हो, सदर का टिकट कटा लो, कम पैसों में इतना सामान आ जाएगा कि दिल खुश हो जाएगा. आप चांदनी चौक के पीछे के रास्ते सदर बाजार पैदल निकल सकते हैं.