home page

सरोजिनी नगर मार्केट, लाजपत नगर समेत Delhi-NCR की ये है 5 सबसे सस्ती मार्केट, बाहर के दुकानदार भी यहीं से खरीदते हैं सामान

Delhi-NCR - सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है, और लोग किफायती कपड़ों की तलाश में हैं. आप इन बाजारों से अपने लिए अच्छे और गर्म कपड़े खरीद सकते हैं. दिल्ली में रहने वालों के लिए, कुछ ऐसे सस्ती मार्केट हैं जहां पर बजट फ्रेंडली कपड़े खरीदे जा सकते हैं. आज हम इस खबर में ऐसी ही 5 मार्केट के बारे में आपको बताएंगे जहां पर सस्ते में ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं-

 | 
सरोजिनी नगर मार्केट, लाजपत नगर समेत Delhi-NCR की ये है 5 सबसे सस्ती मार्केट, बाहर के दुकानदार भी यहीं से खरीदते हैं सामान

HR Breaking News, Digital Desk- (Winter Shopping) दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है, और लोग किफायती कपड़ों की तलाश में हैं. आप इन बाजारों से अपने लिए अच्छे और गर्म कपड़े खरीद सकते हैं. दिल्ली में रहने वालों के लिए, कुछ ऐसे सस्ती मार्केट हैं जहां पर बजट फ्रेंडली कपड़े खरीदे जा सकते हैं.

 

 

दिल्ली में कई ऐसे बाज़ार हैं जहां आप 50 रुपये से लेकर अपनी पसंद और बजट के अनुसार महंगे कपड़े खरीद सकते हैं. ये बाज़ार सिर्फ आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि मशहूर हस्तियों को भी आकर्षित करते हैं. इनमें से एक प्रसिद्ध बाज़ार सरोजिनी नगर मार्केट है, जहां बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी खरीदारी कर चुकी हैं. इन बाज़ारों में आपको हर तरह के फ़ैशनेबल कपड़े मिल जाएंगे. आज ऐसी ही 5 मार्केट के बारे में आपको बताएंगे जहां पर सस्ते में ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं.

1. सरोजिनी नगर मार्केट-

दिल्ली में खरीदारी के लिए सबसे पहले सरोजिनी नगर मार्केट का नाम आता है। यहां आपको ₹10 से ₹1000 तक में अच्छे गर्म कपड़े मिल जाते हैं। साल भर कपड़ों की अलग-अलग वैरायटी मिलती है, लेकिन सर्दियों में यहां की रौनक देखते ही बनती है। आप यहां से लॉन्ग कोट, स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन और स्वेट शर्ट जैसे गर्म कपड़े मात्र 500 रुपये तक में खरीद सकते हैं। इस बाजार में सेकंड-हैंड और ब्रांडेड ओवरस्टॉक प्रोडक्ट्स (Branded Overstock Products) भी मिलते हैं।

2. लाजपत नगर मार्केट-

लाजपत नगर (Lajpat Nagar) में आपको लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह के कपड़े मिल जाएंगे। यहां का विंटर कलेक्शन किफायती और फैशनेबल होता है। जो 100 से 500 रुपये तक में मिल जाते हैं। हालांकि लाजपत नगर मार्केट सरोजिनी नगर मार्केट (sarojani market) से थोड़ा महंगा है। लेकिन यहां पर महंगे शोरूम के अलावा सस्ते कपड़ों की दुकानें भी काफी हैं। यहां से ऊनी शॉल, लेगिंग्स, और वुलन टॉप्स सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।

3. चांदनी चौक थोक बाजार-

दिल्ली का चांदनी चौक थोक में खरीदारी और सस्ते कपड़े ढूंढने वालों के लिए एक शानदार जगह है। यहां आपको 50 से 200 रुपये में ऊनी कपड़े और स्वेटशर्ट्स (sweatshirts) जैसे सर्दियों के सामान मिल जाएंगे। किफायती दामों में बेहतरीन वुलन फैब्रिक (fabric) पाने के लिए यह बाजार सबसे अच्छा विकल्प है।

4. करोल बाग मार्केट-

यह मार्केट न केवल समर और विंटर वियर कपड़ों के लिए बल्कि यहां पर एक्सेसरीज भी मिलती हैं। जिनकी कीमत 150 से 400 रुपये तक हो सकती है। करोल बाग (karol bagh) से स्कार्फ, दस्ताने, और वुलन जैकेट्स खरीदी जा सकती हैं।

5- अट्टा मार्केट (नोएडा)-

आप नोएडा में किफायती कपड़ों की तलाश में हैं, तो दिल्ली की अट्टा मार्केट (Aata Market) आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। यह मार्केट नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे है। यहां आपको हर तरह के कपड़े, खासकर विंटर वियर, बहुत सस्ते दामों में मिल सकते हैं। यहां कपड़ों की कीमत 100 रुपये से शुरू होती है। आप यहां से सस्ते में स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़े खरीद सकते हैं।