home page

विंटर शापिंग के लिए बेस्ट है Delh के ये बाजार, बेहद सस्ते में मिलेगा स्वेटर-जैकेट से लेकर कंबल तक का सामान

Delhi Winter Shopping :अगर आप भी इस विंटर सीजन में स्टाइलिश और आरामदायक लूक चाहते हैं और इसके लिए अभी से ही शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में दिल्ली के ऐसे मार्केट बाजारों (Delhi Markets For Winter Shopping) के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप बेहद कम कीमत में स्वेटर-जैकेट से लेकर कंबल तक का सामान खरीद सकते हैं।

 | 
विंटर शापिंग के लिए बेस्ट है Delh के ये बाजार, बेहद सस्ते में मिलेगा स्वेटर-जैकेट से लेकर कंबल तक का सामान

HR Breaking News (Winter Shopping) जैसे-जैसे हल्की सर्दी का मौसम शुरू होता है तो सर्दी का मौसम आते ही गर्म कपड़ों की शापिंग शुरू हो जाती है। ऐसे में, अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सर्दियों के कपड़े खरीदने (Delhi Winter Shopping) का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां से आप बेहद कम कीमत में सामान ला सकते हैं।

 

 

करोल बाग मार्केट भी है बेस्ट


सर्दियों का मौसम आते ही दिल्ली की करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market in Delhi) में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। स्टाइलिश स्वेटर से लेकर हर तरह के गर्म कपड़ों तक आपको विंटर वियर का लेटेस्ट कलेक्शन बेहद कम दामों में देखने को मिलेगा। लड़कियों के लिए तो ये मार्केट एकदम बेस्ट है। इस मार्केट का विंटर कलेक्शन इतना शानदार है कि आप अपनी पूरी विंटर वॉर्डरोब यहां बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

सरोजनी नगर मार्केट में करें शापिंग


दिल्ली के सबसे मशहूर बाजारों में सरोजनी नगर (Sarojini Nagar market in Delhi) का नाम शामिल है। इस मार्केट में आपको हर सर्दियों के लिए किफायती दामों पर सस्ते में कपड़े मिल जाएंगे। अब इस गुलाबी ठंड में यहां सर्दियों का लेटेस्ट और सस्ता कलेक्शन भी उपलब्ध है, जो क्वालिटी के साथ भी समझौता नहीं करता है। आप इस मार्केट में गर्म कोट, स्टाइलिश स्वेटर या बच्चों के लिए गर्म कपड़े बेहद कम दामों पर खरीद सकते हैं। साथ ही यहां आपको सब कुछ बेहद कम कीमत पर मिल सकता है।


कमला नगर मार्केट में मिलेंगे सस्ते कपड़ें


सर्दियों के कपड़ों के लिए दिल्ली के नार्थ कैम्पस (Delhi North Campus) की कमला नगर मार्केट खूब मशहुर है। यहां आपको रजाई-कंबल से लेकर स्वेटर तक सब कुछ बेहद कम दामों में मिल जाएंगे। अगर आप बजट में शापिंग करने कासोच रहे हैं तो आप कमला नगर मार्केट जा सकते हैं। इस मार्केट में आपको 500 रुपये में ही अच्छे स्वेटर और जैकेट मिल जाएंगे।

दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट


दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market in Delhi) भी अपनी बेहतरीन क्वालिटी के कपड़ों के लिए ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। हालांकि यह मार्केट सरोजिनी नगर मार्केट से थोड़ा महंगा है, लेकिन यहां मिलने वाले कपड़े आपको बेहद पसंद आएंगे। इस मार्केट में सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों की खूब डिमांड देखी जाती है।  अगर आप भी अपने लिए या अपने बच्चों के लिए बेहतरीन स्वेटर, कोट या जैकेट तलाश रहे हैं तो लाजपत नगर मार्केट जा सकते हैं।


जनपथ मार्केट भी है सही 


सर्दियों के मौसम में जनपथ मार्केट (Janpath Market) भी शापिंग के लिए बेस्ट हो सकता है। आप इस मार्केट में बेहद कम कीमत में स्टाइलिश और लेटेस्ट विंटर कलेक्शन खरीद सकते हैं  कनॉट प्लेस में मौजुद यह मार्केट किफायती कीमतों में वेस्टर्न कपड़ों के लिए दुनियाभर में मशहुर है। चाहे आप गर्म शॉल ढूंढ रहे हों या फिर गर्म सूट, यहां आपको 500 से 800 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएंगे, जिससे आप इस सर्दी को स्टाइलिश और आरामदायक बना सकते हैं।