Delhi की सरोजनी नगर मार्केट से भी सस्ती है यह मार्केट, 50 से 500 रुपये में मिल जाता है जरूरत का सामान
Cheap Market : जब भी बात सस्ते में शॉपिंग करने की होती है तो लोगों के मन में दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट का ही ख्याल आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा मार्केट (Cheap Market in Delhi) भी है जहां पर आपको 50 से 500 रुपये में ही हर जरूरत का समान मिल जाता है। खबर में जानिये इस बारे में।
HR Breaking News (Market in Delhi) यूं तो दिल्ली के सरोजनी बाजार में आपको काफी कम कीमत में ही सारा समान मिल जाता है, लेकिन कई ऐसे बाजार भी है जहां पर आपको सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) से भी सस्ता समान मिल जाता है। इस बाजार में आपको काफी कम कीमत में ही हर जरूरत का समान मिल जाता है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
जानिये कौन सी है ये मार्केट
यह मार्केट ईस्ट दिल्ली के सबसे प्रचलित इलाके में शामिल है, इस मार्केट का नाम लाल क्वाटर मार्केट जोकि लक्ष्मी नगर के पास स्थित है। इस मार्केट में जाने के लिए आपको लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन (Laxmi Nagar Metro Station) के पास ही आना होगा। मेट्रो स्टेशन से नीचे उतरते ही आपको इस मार्केट में ले जाने वाले ढेरों रिक्शे और ई-रिक्शे मिल जाते हैं। इस तरीके से आप बस कुछ ही मिनटों में इस मार्केट में पहुंच सकते हैं।
लाल क्वाटर मार्केट की खासियत
जानकारी के लिए बता दें कि इस मार्केट को मिनी सरोजनी के नाम से भी जाना जाता है। गलियों में लगी सजने वाली इस मार्केट में आप घूम-घूम कर न सिर्फ कपड़ों, जूते चप्पल (Cheap Cloth Market) और कॉस्मैटिक की शॉपिंग कर सकते हैं बल्कि यहां पर आपको होम फर्निशिंग का सारा सामान काफी कम कीमत में मिल जाता है। इस मार्केट की खासियत यहां खत्म नहीं होती है।
सिर्फ 50 रुपये में ही कर सकते हैं शानदार कपड़ों की खरीदी
बता दें कि इस मार्केट में आपको 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में अच्छे से अच्छे कपड़े मिल जाते हैं। अगर आपको टी-शर्ट और लोअर की खरीदी करनी है तो यहां पर आप वेराइटी (Best Varity Cloth Market in Delhi) देखकर दंग रह जाएंगे। यहां सस्ते और अच्छे ऑप्शन की कमी नहीं है। शॉपिंग के साथ-साथ आप यहां पर कुछ अच्छा खा-पी भी सकते हैं। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक फूड स्टॉल्स और शॉप मिल जाएंगी।
इस समय जाएं मार्केट
बता दें कि ये मार्केट सोमवार से लेकर रविवार तक सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक खुली रहती है। अगर आप वीकेंड पर इस मार्केट (Market in Delhi) में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको दोपहर में ही निकल जाना चाहिए क्योंकि शाम होते-होते यहां पर भीड़ बढ़ जाती है। वीकेंड पर यहां बार्गेंनिंग भी ज्यादा नहीं होती है। इसके अलावा वीक डेज में यहां पर ज्यादा भीड़ नहीं होती है।
