Uttar Pradesh : यूपी के इस शहर में है चांदनी चौक जैसा सस्ता बाजार, दिल्ली जाने का झंझट खत्म
Up Cheapest Market : जब भी बात सस्ते मैं शॉपिंग करने की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कैसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही बढ़िया क्वालिटी के कपड़े मिल जाएंगे। लेकिन दिल्ली के अलावा यूपी में भी एक ऐसा मार्केट है। जहां पर आपको चांदनी चौक से भी सस्ता सामान मिल जाएगा।
HR Breaking News - (Up Cheapest Market)। अगर आप अप या फिर यूपी के आसपास के इलाकों में रहते हैं और सस्ती शॉपिंग के लिए दिल्ली जाने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। बता दे कि यूपी में ही एक ऐसा बाजार है जो की पूरी तरह से दिल्ली के चांदनी चौक जैसा है। यहां पर काफी कम कीमत में कपड़ों से लेकर घर का हर जरूरी सामान मिल जाता है। आईए जानते हैं इस बाजार के बारे में पूरी जानकारी-
V2 मॉल बरेलीकर विजिट
बरेली स्मार्ट सिटी (Bareilly Smart City) अपनी लाइफस्टाइल और ट्रेडिंग कपड़ों के लिए जानी जाती है, जहां पर आपको कई तरह के बड़े शॉपिंग कंपलेक्स टाइप स्मॉल मिल जाते हैं। जहां पर आप जाकर अपना समय बिता सकते हैं और अपने और अपने घर वालों के लिए सस्ते में अच्छे ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं। इसके साथ ही साथ अब आपको बरेली (Bareilly Cheapest Market) से कपड़े खरीदने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। मॉल बरेली पीलीभीत बायपास रोड ईसाइयों की पुलिया के पास बना हुआ है। यहां के कपड़े शोरूम के कपड़ों से काम नहीं है यहां पर आपको ब्रांडेड कपड़े मिल जाते हैं।
हैंडीक्राफ्ट्स का भी है भरमार
बरेली का पहला नाम बांस बरेली हुआ करता था और यहां पर बने हुए बात से लकड़ी के घर में उसे होने वाले अलग-अलग सामान बड़े स्तर पर बनाए जाते हैं। बरेली से बनकर भारत देश के अलग-अलग राज्यों में भी इन्हें सप्लाई किया जाता है, जैसे कुर्सी, सोफा, सेट, डाइनिंग, टेबल, घर में टांगने वाला झूला लकड़ी से बने हुए किचन के सभी सामान बरेली के बाजार में उपलब्ध होते हैं। बरेली हैंडीक्राफ्ट पर 200 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक की लकड़ी से बना हुआ सामान मिल जाता है।
यहां पर भी लगता है शानदार बाजार
बरेली के कुमार टॉकीज पर लगने वाली मार्केट (cheapest market) भी अपने सस्ते कपड़ों के लिए जानी जाती है। यहां पर आप 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक कपड़ों की खरीदी कर सकते हैं। ऑफिस पहनने के लिए कपड़े हूं या फिर डेली वेयर के लिए यहां पर आपको हर कपड़ा बहुत ही कम कीमत में मिल जाता है। बरेली की कुमार टॉकीज पर 100 रुपये से 200 रुपये में पेंट से लेकर शर्ट तक मिल जाती है। वही 100 रुपये में आप लोगों की और शर्ट की खरीदी कर सकते हैं। इसके अलावा बाकी चीजों की भी कीमत काफी कम है।
