Haryana news: सीएम खट्टर ने भगवंत मान पर साधा निशाना,बोले- पहले फ्री बांटने का करते हैं वादा, फिर कटोरा लेकर जाते हैं PM के पास
HR Breaking News : चंडीगढ़. सीएम खट्टर ने कहा कि चुनावी घोषणाएं अगर की हैं तो उन्हें अपने दम पर पूरा करो. जब चुनावी घोषणा पूरी कराने का वक्त आया तो कटोरा उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंच गए. यह बहुत शर्मनाक है. जो मुख्यमंत्री फ्री ले लो की बात करता था और बाद में कटोरा उठाकर 50 हजार करोड़ केंद्र से मांग रहा है.
सीएम ने कहा कि केंद्र से पैसा लेकर राजनीति करना बेहद शर्मनाक है. अगर राजनीति करनी है तो आप अपने दम पर करें, यह अच्छी बात नहीं है. बता दे कि हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज मांगा था.
मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. पंजाब के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे तक नहीं हैं. वेतन देने के लिए वह कर्ज पर कर्ज लेता है.
वहीं चंडीगढ़ में केंद्र के सर्विस रूल लागू करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं लगातार बाहर था, मुझे नहीं पता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र के सर्विस रूल्स को लेकर क्या कहा है. चंडीगढ़ को हरियाणा से कोई छीन नहीं सकता, लेकिन चंडीगढ़ अपने आप में एक यूटी है.
सीएम ने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है. उसमें जो अधिकारी हैं उसमें 60 और 40 का अनुपात है यह अनुपात आगे भी रहेगा.
वहीं अशोक खेमका के पत्र पर सीएम ने कहा कि उनका कोई पत्र मेरे पास नहीं आया है. लेकिन रजिस्ट्रियों में धारा 7a के ऊपर हम पहले भी मामला दर्ज कर चुके हैं. साढ़े 3 सौ लोगों से एक्सप्लेनेशन मांगा है. हम 2010 से 2016 तक की रजिस्ट्रियों की जांच करा रहे हैं.