PM मोदी ने बताया कैसे लता मंगेशकर के भाई को नौकरी से निकाला गया
लता मंगेशकर के भाई का किस्सा सुनाया
पीएम मोदी ने बोलने की आजादी पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, 'लता मंगेशकर के छोटे भाई पंडित हृदयनाथ को ऑल इंडिया रेडियो से निकाल दिया गया। उनका गुनाह ये था कि उन्होंने वीर सावरकर की एक देशभक्ति से भरी कविता की रेडियो पर प्रस्तुति कर दी थी। 8 दिन के अंदर उन्हें निकाल दिया गया था
बोलने की आजादी के सवाल पर कांग्रेस को करारा जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के राज वाले दौर में ही मजरूह सुल्तानपुरी और प्रोफेसर धर्मपाल दोनों को नेहरू की आलोचना करने के लिए जेल भेजा गया था।
लता मंगेशकर के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- उनके खालीपन को भरा नहीं जा सकता
प्रधानमंत्री ने साफ किया कि आपातकाल के दौरान जब किशोर कुमार इंदिरा गांधी के सामने नहीं झुके तो उन्हें भी आल इंडिया रेडियो पर गाने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। हम जानते हैं कि जब लोग एक परिवार के लिए सहमत नहीं होते हैं तो अभिव्यक्ति की आजादी पर कैसे अंकुश लगा दिया जाता था।
दरअसल इन उदाहरणों के जरिए पीएम मोदी ने बोलने की आजादी को लेकर होने वाली आचोचना का जवाब दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काँग्रेस पर तीखा हमला