UP Election 2022 EVM से समाजवादी पार्टी का 'चुनाव चिन्ह' गायब

इस बीच समाजवादी पार्टी (SP) ने ट्वीट कर दावा किया है कि, फर्रुखाबाद (Farrukhabad Assembly) जिले के विधानसभा 194 बूथ संख्या 38 पर ईवीएम से उनका चुनाव चिन्ह गायब है. पार्टी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है.
- फर्रुखाबाद (Farrukhabad Assembly) के कई बूथों पर ईवीएम खराब
वहीं दूसरी ओर फर्रुखाबाद (Farrukhabad Assembly) जिले की कायमगंज विधानसभा 192 बूथ नंबर 325, 168, फर्रुखाबाद विधानसभा 194 के बूथ संख्या 198 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने की सपा ने शिकायत की है.
हरियाणा में आईटीआई में जल्द शुरू होंगे 2 से 6 माह में पूरे होने वाले कोर्सिस, जारी किए आदेश
इसके अलावा, अमृतपुर विधानसभा 193 के बूथ संख्या 86, 252, 341,3 17 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. साथ ही, बूथ संख्या 351 पर अधिकारी मतदाताओं को मतदान नहीं करने दे रहे हैं. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है
हरियाणा की खबर : देर शाम बाजार में दो युवकों को चाकूओं से गोदा
- फर्रुखाबाद (Farrukhabad Assembly) की चार विधानसभा सीटों पर जारी है मदतान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान आज है. इस चरण में फर्रुखाबाद (Farrukhabad Assembly) की चार विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां की चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार जनता किसे जिताएगी, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.