home page

विराट कोहली ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान, जानिए चिट्‌ठी में क्या कहा

HR BREAKING NEWS. विराट लवर्स को कैप्टन द्वारा एक बड़ा झटका दिया गया है। विराट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बात रखी। इस लैटर में विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। हालांकि टेस्ट और वनडे कप्तान बने रहेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने का फैसला पोस्ट किया
 | 
विराट कोहली ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान, जानिए चिट्‌ठी में क्या कहा

HR BREAKING NEWS. विराट लवर्स को कैप्टन द्वारा एक बड़ा झटका दिया गया है। विराट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बात रखी। इस लैटर में विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। हालांकि टेस्ट और वनडे कप्तान बने रहेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने का फैसला पोस्ट किया है।

विराट कोहली ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान, जानिए चिट्‌ठी में क्या कहा

जानिए कप्तानी छोड़ने पर कोहली की चिट्ठी में क्या कहा…
कोहली ने चिट्ठी में लिखा, ‘मैं बेहद सौभाग्यशाली रहा हूं कि मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ इसकी कप्तानी करने का भी मौका मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर मेरी यात्रा का साथ देने वाले हर एक इंसान को मैं शुक्रिया कहता हूं। टीम के लड़कों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, कोच और हमारी जीत की प्रार्थना करने वाले हर भारतीय के बिना मैं ये नहीं कर सकता था।’

मैं यह समझ रहा हूं कि वर्क लोड बेहद अहम होता है। मैं पिछले 8-9 साल से तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हूं और 5-6 साल से लगातार कप्तानी भी कर रहा हूं। मैं महसूस कर रहा हूं कि टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए। टी-20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को अपना सबकुछ दिया। आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर मैं टी-20 टीम में अपना योगदान जारी रखूंगा।’

‘निश्चित तौर पर ऐसे फैसले पर आने में वक्त लगता है। टीम लीडरशिप के बेहद जरूरी हिस्से रवि भाई, रोहित और अपने करीबियों से लंबे विचार-विमर्श के बाद मैंने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। मैंने BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह और सभी सिलेक्टर्स से इस बारे में बात की है। मैं अपनी पूरी ताकत के साथ भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा करता रहूंगा।’