जमीन के अंदर मिला 80 लाख रुपये का सामान, बिजली पानी की थी सुविधा
अमेरिका में मिला ऐसा बंकर आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। पुलिस लुटेरों(police robbers) की खोज कर रहीं थी. लेकिन पुलिस को लुटेरे तो नहीं मिलें। लेकिन एक पुराना बंकर खोज निकाला. इस बंकर में पुलिस (police in bunker)को 80 लाख रुपये का सामन मिला है। 80 लाख रुपये का कीमती सामान।
HR Breaking News (नई दिल्ली) Underground Bunker : सूनसान पड़े अंडरग्राउंड बंकर में 80 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत का लूटा हुआ सामान और बंदूकें (guns)मिली हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया (california)में पुलिस को यह बंकर मिला. दरअसल, पुलिस एक लूट के मामले में खोजबीन के लिए यहां पहुंची थी. गौर करने वाली बात यह है कि जहां बंकर मिला, वो जगह फ्रैंकलिन मैक्नले (Franklin McNally)स्कूल के बहुत पास थी. ऐसे में इतने हथियार मिलने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
ये भी जानिए : गांव में ही सरकारी मदद से करें ये बिजनेस, नोट गिनते-गिनते थक जाओगे
सेन जोस पुलिस ने 13 जुलाई को इस अंडरग्राउंड बंकर के फोटो ट्विटर पर शेयर किए. इन फोटो में पेटियों में भरा सामान, बंकर की ओर जाने वाला रास्ता और बंदूके दिख रही हैं. इसके अलावा मुख्य बंकर लकड़ियों की बीम का बना दिख रहा है. बंकर के अंदर पंखा और लाइट की भी सुविधा है.
सेन जोस पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, पुलिस अधिकारी कल (12 जुलाई) को कमर्शियल लूट की घटना के फॉलोअप के लिए गए थे. जांच के दौरान उन्हें Coyote Creek और Wool Creek Drive इलाके में बंकर मिला.
सेन जोस पुलिस ने भी माना कि बंकर के अंदर जिस तरह कंस्ट्रक्शन हुआ है, वह इंजीनियरिंग स्किल्स को दिखाता है.
इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मामले के बारे में ज्यादा कुछ बताने से पुलिस ने इनकार कर दिया है. पुलिस ने कहा कि जो भी लूट का सामान है, वह पीड़ितों को वापस कर दिया जाएगा.
लोगों ने किए सवाल
स्थानीय निवासी एशले किंग ने AB7 News से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है ऐसे और भी बंकर आसपास होंगे. सेन जोस पुलिस ने इस घटना से संबंधित फोटो सार्वजनिक किए तो लोगों ने भी सवाल पूछे.
ये भी जानिए : नौकरी के साथ-साथ शुरू करें ये बिजनेस, बना देगा करोड़पति
एशले ने पुलिस से सोशल मीडिया पर यह सवाल भी पूछा कि क्या कोई ऐसा सामान मिला है, जो पास ही में मौजूद उनकी कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी हो गया था. किंग ने कहा कि छह महीने में चार बार उनकी साइट को निशाना बनाया गया. इसमें औजारों की चोरी हुई, दो बार ट्रक चोरी हुए. एक बार ट्रैक्टर चोरी हुआ. चौथी बार चोरी का प्रयास नाकाम रहा.
