home page

Viral News: हफ्ते में 5 दिन काम, सैलरी एक करोड़, फिर भी नहीं मिल रहे लोग

Cleaners needed in Australia:  यदि हम आपको कहें कि क्लीनर की नौकरी करने के लिए एक करोड़ रुपये मिल रहे हैं तो आप मानोगे नहीं, लेकिन यह बात सच है। जानें कहां मिल रहे हैं इतने पैसे.. 
 | 
Viral News: हफ्ते में 5 दिन काम, सैलरी एक करोड़, फिर भी नहीं मिल रहे लोग

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  दुनिया के कई देशों में छोटे-मोटे कामों के लिए बहुत सारा पैसा दिया जाता है। इसी तरह एक देश एक काम के लिए सालाना करीब 1 करोड़ रु का भुगतान किया जाएगा। मगर समस्या यह है कि इतनी भारी रकम ऑफर करने के बावजूद भी इस काम के लिए लोग नहीं मिल रहे। वहां क्लीनर के काम के लिए लोगों की आवश्यकता है। यह देश है ऑस्ट्रेलिया(Australia)।

 इसे भी देखें : युवती ने अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए मांगी 23 लाख की क्राउडफंडिग, लोग ने किया ट्रोल, बोले..


नये क्लीनर्स के लिए कितनी है सैलेरी


श्रमिकों की कमी के से हताश कंपनियों द्वारा नए क्लीनर्स को प्रति वर्ष 90000 डॉलर (करीब 72 लाख रु) से अधिक का भुगतान किया जा रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एक क्लीनर कंपनी एब्सोल्यूट डोमेस्टिक्स की प्रबंध निदेशक के मुताबिक कर्मचारियों को आकर्षित करने के कंपनियां इतनी सैलेरी पर मजबूर हो गयी हैं।


हफ्ते में 5 दिन काम


उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना रेट बढ़ाक र 45 डॉलर प्रति घंटा कर दिया है। इसका मतलब है कि बिना अनुभव वाला एक क्लीनर जो सप्ताह में पांच दिन और डेली आठ घंटे काम करता है तो सालाना 93600 डॉलर (करीब 75 लाख रु) दिए जाएंगे। इतनी भारी सैलेरी के बावजूद लोग तो नहीं मिल रहे, मगर थोड़ा फर्क जरूर पड़ा है।

 
2021 से नहीं मिल रहे लोग


एब्सोल्यूट डोमेस्टिक्स की प्रबंध निदेशक के मुताबिक 2021 के मध्य से उन्हें बिजनेस सर्विस के लिए पर्याप्त क्लीनर नहीं मिल पाए हैं। उनके मुताबिक नौ महीने पहले उन्होंने प्रति घंटा का रेट 35 डॉलर तक किया था। मगर उससे हालात बेहतर नहीं हुए। इसलिए उन्होंने अब इस रेट को बढ़ा कर तीन सप्ताह पहले 45 डॉलर प्रति घंटे तक कर दिया है।

एक करोड़ रु की सैलेरी


वृद्धि के बावजूद अभी भी सिडनी के कुछ क्षेत्रों के लिए क्लीनर्स को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। एब्सोल्यूट डोमेस्टिक्स की प्रबंध निदेशक सरकार से अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अधिक घंटे काम करने की अनुमति देने का आह्वान कर रही हैं। इस बीच, अन्य क्लीनिंग कंपनियां भी अधिक वेतन दे रही हैं। वहां की अर्बन कंपनी 35 डॉलर प्रति घंटे का भुगतान करती थी, लेकिन अब इसकी नौकरियों पर 40 से 54.99 डॉलर प्रति घंटे के बीच पैसा दिया जा रहा है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे कितनी जल्दी क्लीनिंग करते हैं, इसके आधार पर प्रति घंटे 60 डॉलर तक वे कमा सकते हैं। इसका मतलब है कि फर्म के लिए फुल टाइम काम करने वाला एक क्लीनर सालाना 124,800 डॉलर कमाएगा। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब करीब 1 करोड़ रु होती है।

और देखें : जमीन के अंदर मिला 80 लाख रुपये का सामान, बिजली पानी की थी सुविधा


 

कार वॉशिंग जॉब


ऑस्ट्रेलिया में क्रिस्टल कार वॉश में नौकरी के विज्ञापन हैं जो 30 डॉलर प्रति घंटे की पेशकश कर रहे हैं। फर्म के नौकरी विज्ञापन के अनुसार कॉल करने की कोई आवश्यकता नहीं है, बस अपने पसंदीदा स्थान पर पहुंचें और काम शुरू करें। सिडनी में बेक्सले की क्लीनर वेरुस्का बेनेडिटो का कहना है कि जब से उन्होंने शुरुआत की है तब से उनकी टेक होम सैलेरी दोगुनी हो गयी है और वह प्रति घंटे 40 और 55 डॉलर के बीच कमा सकती हैं।