Viral News: मैडम ने छात्रा को बोला- तू कुछ नहीं कर पाओगी, दो साल बाद लड़की ने दिया ऐसा मुंहतोड़ जवाब, देखकर सभी कर रहे तारीफ
HR Breaking News, (डिजिटल डेस्क): हम में से तकरीबन सभी ने कभी न कभी टीचर की डांट तो खाई होगी। इसे कुछ बच्चे अपने स्कूल के दिन याद कर ख़ुश होते हैं, तो कुछ दुखी। वजह है अलग-अलग अनुभव। दरअसल, बचपन उम्र का ऐसा पड़ाव होता है, जहां आप हर इमोशन को ज़ेहन में आसानी से बैठा लेते हैं। कभी-कभी कोई टीचर किसी पढ़ाई में कमजोर बच्चे पर कुछ ज़्यादा ही सख़्त हो जाता है। वजह कुछ भी हो सकती है। शायद वो पढ़ाई में उतना बेहतर न हो, शरारती ज़्यादा हो। मगर कुछ टीचर ऐसे बच्चों को सही रास्ते पर लाने के बजाय उन्हें धिधकारने लगते हैं। ऐसे में बच्चे का कॉन्फ़िडेंस पूरी तरह ख़त्म होने लगता है।
इसे भी देखें : स्टेज पर दुल्हन की आंख से छलका आंसू तो दुल्हे ने किया ये काम, वीडियो हो रहा वायरल
आपमें से बहुत इस बात से सहमत होंगे। मगर हममे से शायद ही कभी किसी ने टीचर की इस हरकत का विरोध किया है। मगर अब एक लड़की ने किया है और उसका मैसेज वायरल भी हो रहा है। ट्विटर अकाउंट @hasmathaysha3 ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उसने अपने उस ट्यूशन टीचर को जवाब दिया है, जिसने कथित तौर पर उसे नीचा दिखाया थी ।
इंटरनेट पर एक स्टूडेंट का अपनी टीचर को भेजा गया वॉट्सऐप मैसेज वायरल हो रहा है। Twitter पर इस संदेश को लगभग 60 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, लोग इसे सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर रहे हैं। दरअसल, टीचर ने लड़की से कही कि वह 'कभी कुछ नहीं कर पाएगा।' इसी को लेकर उसने अपनी टीचर को दो साल बाद यह मैसेज किया- मैं 2019-20 बैच में आपकी 10वीं की छात्रा थी। आपने जितना हो सका नीचा दिखाया। आज मैंने अच्छे अंकों से 12वीं पास की और उस यूनिवर्सिटी गया जहां हमेशा जाना चाहता थी ।' इस पर बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही, कह रहे हैं कि एक टीचर को कमजोर को नीचा दिखाने की बजाय उनका हाथ पकड़कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।
'आपने कहा था कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगी..'
छात्रा ने अपनी टीचर को भेजे संदेश में लिखा- 'हैल्लो मैम, मैं आपके 2019-20 बैच के विद्यार्थियों में से एक थी । यह मेसेज इसलिए भेज रही हूं क्योंकि आपने मुझे कहा था कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगी, आपने कहा थी मैं स्कूल नहीं पास कर सकूंगा। आपने जितना हो सका मुझे नीचा दिखाया था। पर मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैंने आज अच्छे अंकों से 12वीं पास की, और उस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहां मैं हमेशा से जाना चाहती थी । साथ ही, वह कोर्स कर रहा हूं, जो करना चाहता थी । यह कोई थैंक्यू मेसेज नहीं है, मैं बस आपको बताना चाहता थी कि मैंने कर दिखाया है...तो इसलिए, कृपया अगली बार से दूसरों के प्रति दयालु रहें। खासतौर पर उन विद्यार्थी के साथ जिन्हें आपकी मदद की जरूरत है।'
वॉट्सऐप चैट का यह स्क्रीनशॉट ट्विटर यूजर @hasmathaysha3 ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- दो साल पहले मैंने और मेरे दोस्तों ने फैसला किया थी कि जिस दिन हमारा रिजल्ट आएगा उस रोज हम अपनी टीचर को मेसेज भेजेंगे। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 58 हजार से अधिक लाइक्स और 5.5 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक शख्स ने लिखा- भाई...मुझे गर्व है तुम पर। तो कुछ ने पूछा कि टीचर ने क्या रिप्लाई दिया। इसी तरह से बहुत से यूजर्स छात्रा की सराहना कर रहे हैं।
और देखें : दंपती ने लॉटरी में जीते 1764 करोड़ रुपये, अब करेंगे पूरी दुनिया की सैर
देखें वायरल मैसेज..
Two years ago, me and my friend decided to text our teacher the day our results come out 😀 pic.twitter.com/iDUd6XyhZG
— famouspringroll (@hasmathaysha3) July 22, 2022
