home page

22 साल की लड़की को 53 साल के अंकल से हुआ इश्क बोली ,i can't live without him

Viral video : सोशल मीडिया पर इन लड़की की वीडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमे ये चीख चीख कर अपने प्यार का इज़हार कर रही हैं, 22 साल की लड़की को 53 साल के अंकल से प्यार हो गया, आइये जानते हैं इनकी लव स्टोरी 

 | 
OMG! लड़की को हुआ 53 साल के शख्स से प्यार, बोली- इनके लिए जान भी दे दूंगी | Video Viral

HR Breaking News, New Delhi : इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि देखकर हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. मगर कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. यकीन नहीं होता कि ऐसा भी सकता है. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है, जिसे एक ऐसे शख्स से प्रेम हो गया जो उम्र में उससे बहुत बड़ा है. हैरान करने वाले इस वीडियो नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

High Court ने बताया, अगर पति किसी दूसरी महिला के साथ रहता है तो ये गलत नहीं है

लड़की को हुआ 53 साल के शख्स से प्यार

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखेंगे कि लड़की एक शख्स के साथ खड़ी है, जिसकी उम्र पचास साल से भी अधिक है. मालूम होता है कि दोनों पार्क में एक साथ ठहल रहे थे कि तभी एक लड़के की दोनों पर नजर पड़ी. दोनों के बीच उम्र का अंतर देख उससे रहा नहीं गया और सीधे उनके पास पहुंच गया. लड़के ने शख्स से उसकी उम्र पूछी तो जवाब मिला 53 साल. अब उसने लड़की से उसकी उम्र पूछी. लड़की ने अपनी उम्र बाइस साल बताई. मगर इसके बाद उसने जो कुछ सुनकर कान खड़े हो जाएंगे.

22 साल की लड़की को हुआ शख्स से प्यार

High Court ने बताया, अगर पति किसी दूसरी महिला के साथ रहता है तो ये गलत नहीं है

लड़की ने बताया कि उसकी उम्र 22 साल है और वो शख्स से बहुत प्यार करती है. वो अपने प्रेमी के लिए जान तक दे सकती है. लड़की के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर मानो लड़के के होश उड़ गए. वो इसके आगे कोई सवाल नहीं पूछा पाया. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा और सोचेंगे कि ऐसा भी सकता है क्या.

पार्क में टहल रहे प्रेमी-प्रेमिका का ये वीडियो सोशल मीडिया अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. वीडियो कुछ ही समय में हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. मगर इसे इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है.

High Court ने बताया, अगर पति किसी दूसरी महिला के साथ रहता है तो ये गलत नहीं है