Delhi NCR के मौसम में बड़ा बदलाव, जानिये अगले 5 दिन के मौसम का हाल
HR Breaking News - (Delhi Weather)। देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का रंग बदल रहा है। केरल में मानसून ने समय से पहले 24 मई को ही दस्तक दे दी थी। यहां भारी बारिश हुई है इसके बाद अन्य राज्यों में तेजी से मानसून आगे बड़ रहा है। मुंबई में समय से पहले मानसून आने का असर दिल्ली में भी दिखने लगा है।
हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) में अभी मानसून नहीं आने की बात कही है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई दिनों तक बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (weather update) के पूर्वानुमान अनुसार दिल्ली में 4 जून तक आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। आज भी दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। किसी भी समय राष्ट्रीय राजधानी (Delhi Mausam) में किसी भी इलाके में बारिश शुरू हो सकती है। मौसम विभाग ने आज रात के लिए दिल्ली एनसीआर में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
दिल्ली में खूब बारिश -
दरअसल, दिल्ली में मई महीने में भीषण गर्मी पड़ी है लेकिन इन दिनों में एक दिन भी लू दर्ज नहीं की गई है। जबकि पिछली बार शहर में मई में छह दिन भीषण गर्मी पड़ी थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 1 मई से 30 मई तक 188.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो अब तक का सबसे ज्यादा बारिश वाला मई महीना रहा है। पिछला रिकार्ड मई 2008 का है जब 165 मिमी वर्षा हुई थी।
सामान्य से 202 प्रतिशत वर्षा ज्यादा
आमतौर पर मई महीने में सामान्य मासिक बारिश 62.6 मिमी होती है, परन्तु इस साल कुल बारिश सामान्य से 202 प्रतिशत ज्यादा है। इसके विपरीत, मई 2024 में सिर्फ 0.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जो मासिक औसत से 99 प्रतिशत कम थी। इस दौरान कोई भी वर्षा वाला दिन दर्ज नहीं किया गया है।
सीपीसीबी (CPCB) के मुताबिक, चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 167 रिकॉर्ड किया गया है, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी (CPCB) के मुताबिक, जीरो से 50 के बीच एक्यूआई (AQI) ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
