Bihar Rain Alert : अगले 48 घंटों में बिहार के इन जिलों में रहेगा मौसम खराब, तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश
HR Breaking News - (Bihar Rain Alert)बीते कई दिनों से बिहार के मौसम में खूब परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अब इन दिनों बिहार के कई जिलों में प्री-मानसून जैसा मौसम बना हुआ है, लेकिन फिर भी अभी बिहार (Bihar Ka Mausam)के कई जिलों में लोगों को तपिश भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश-बिजली के साथ तेज रफ्तार से हवा चलने के आसार जताए हैं। आइए जानते हैं किन जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
बिहार में इन दिनों दो तरह का मौसम (Bihar Weather Updates) बना हुआ है। एक ओर जहां कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो वहीं कई लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए मौसम (Bihar Rain Alert) को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
दरअसल, मौसम विभाग की ओर से बिहार के इन 13 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि उन 13 जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है। बादलों की आवाजाही के साथ ही बिजली भी चमकने के आसार हैं।
जानिए किन जिलों में होगी झमाझम बारिश
दरअसल, बिहार (Bihar Weather Forecast) के जिन 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उन 13 ज लों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, बांका, मधुबनी, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, सुपौल और भागलपुर का नाम शामिल है।
मौसम विभाग का कहना है कि जून महीने की 15 तारीख तक मानसून की एंट्री हो सकती है। इसके साथ ही इस वर्ष अन्य वर्षों की तुलना में ज्यादा बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। ऐसे मौसम (IMD Weather Updates) के चलते कहीं ना कहीं बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक उसम वाली गर्मी भी पड़ सकती है।
बीते दिनों कैसा रहा मौसम का हाल
इसके साथ ही कई जिलो में बारिश (IMD Bihar Rain Alert) की संभावना नहीं है। इन जिलों में पटना, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल का नाम शामिल है। हालांकि, इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इसी बीच उमस वाली गर्मी भी झेलनी पड़ सकती है।
बीते दिनों भी राजधानी पटना, (Patna Weather Forecast) मधुबनी, सुपौल, कटिहार, रक्सौल, अररिया, जमुई और नवादा समेत अन्य जिलों में शाम होते-होते बारिश दर्ज की गई। लेकिन, फिर भी अभी तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली।
