Bihar Weather : एक हफ्ते बिहार में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने 2 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

HR Breaking News (Weather Update)। बिहार में इस सप्ताह मेघ गर्जन के साथ कहीं बहुत भारी तो कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, जिन इलाकों में बारिश नहीं होगी वहां अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ौतरी होने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में ही दिनों में बिहार के मौसम (Bihar Mausam Update) में बदलाव देखने को मिल सकता है। खबर में जानिये बिहार के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
राजधानी में दर्ज हुई इतनी बरसात-
बिहार (Bihar Weather Update) में कहीं मेघ गर्जन, वज्रपात या वर्षा की गतिविधियां बन गई हैं। मंगलवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में दोपहर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने की वजह से उमस लोगों को परेशान कर रही हैं। राजधानी में 0.3 मिमी बारिश दर्ज की जा रही है। आने वाले 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बारिश होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है।
इन दो जिलों में आंधी बारिश को लेकर जारी येलो अलर्ट-
इसके बाद दो जिलों किशनगंज व पश्विम चंपारण में आंधी-पानी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बिहार में इस हफ्ते मेघ गर्जन के साथ कहीं बहुत भारी तो कहीं भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, जिन इलाकों में बारिश नहीं होगी वहां अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ौतरी होने की संभावना जताई जा रही है।
इसके अलावा 24 घंटों के दौरान प्रदेश के किशनगंज, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, किशनगंज, रोहतास, गया, दरभंगा, जमुई, अररिया, भागलपुर, गया, नालंदा, मधुबनी, वैशाली के अलग-अलग भागों में बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा किशनगंज के गलगलिया में सर्वाधिक वर्षा 120.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान पटना (Patna Weather) सहित 16 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी देखी जा रही है। पटना का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा।
जानिये कहां पर होगी कितनी बरसात-
पूर्वी चंपारण के अरेराज में 87.4 मिमी, समस्तीपुर के रोसरा में 81.3 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 75.8 मिमी, गया के शेरघाटी में 65.4 मिमी, हायाघाट में 55.0 मिमी, सिसवन में 52.6 मिमी बारिश दर्ज की जा रही है।