Bihar Weather Update : उत्तर बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया नया अपडेट

HR Breaking News (नई दिल्ली)। समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मौसम के रुख में अचानक परिवर्तन हुआ है. जिले में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तो दूसरी ओर किसानों की मुसीबत बढ़ गई है.पिछले कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी के बाद सोमवार की रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी,जिससे किसानों के खेत में पानी का जमा हो गया है. ऐसी स्थिति में अगर बारिश लगातार होती रहेगी तो किसानों के खेत में लगे फसल नुकसान होने की आशंका बनी हुई है . मौसम विभाग ने 22 अगस्त के बाद से भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है.
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डॉ.आर.पी.सी.ए.यू. पूसा समस्तीपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग(India Meteorological Department) ने अपडेट जारी किया है. 23 अगस्त तक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में उत्तर बिहार के जिले में आसमान में हल्की से मध्य बादल छाए रह सकते हैं. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त से वर्षा में वृद्धि होने के बात कहीं गई है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
उत्तर बिहार के मौसम में होगा बदलाव
गौरतलब है कि बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी थोड़ी राहत मिली है. तो दूसरी ओर किसानों की मुसीबत बढ़ गई है इस दौरान. इस दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल सत्तार ने बताया, 22 अगस्त से बारिश में वृद्धि होने की आशंका बनी हुई है जो अगले कुछ दिनों तक उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है.
तेज हवा के साथ होगी बारिश
इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 60 से 65 प्रतिशत रहने की बात मौसम विभाग ने बताई है, तो वहीं इस पूर्वानुमान इस अवधि में औसत 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.