Delhi Weather : दिल्ली में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, जानिये आने वाले दिनों में मौसम का हाल
दिल्ली में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी कहर बरपा रही है। सोमवार का दिन दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्म दिन था। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश हो सकती है।

HR Breaking News (नई दिल्ली)। गर्मी के सीजन में बारिश होती है तो उमस बढ़ जाती है. उमस यानी वो गर्मी जिसमें आपको ढेर सारा पसीना आता है. उत्तर भारत के लोग खासकर यूपी वाले इसे चिपचिपी गर्मी कहते हैं. इस दौरान कूलर और पंखे भी कुछ खास काम नहीं आते, क्योंकि वायुमंडल में गर्मी के साथ साथ ढेर सारा वाष्प मौजूद रहता है. मौसम शुष्क रहता है. नमी कम हो जाती है. कहा जाता है कि विकास के नाम पर हरे भरे जंगल काटकर कंक्रीट के जंगल खड़े कर दिए गए, इस वजह से बारिश का पानी धरती की कोख तक नहीं पहुंच पाता है. इसलिए ऐसी स्थिति में होने वाली बारिश राहत नहीं कहर बन जाती है।
दिल्ली के मौसम को ये क्या हो गया है?
देशभर में मौसम के अजब-गजब हाल की बात करें तो भीषण बारिश कहर बनकर टूटी है तो कहीं सूखे जैसे हालात है. दिल्ली के मौसम की बात करें तो 2023 की शुरुआत से ही मौसम बेहद अप्रत्याशित रहा है. इस बार कुछ फसलें समय से पहले पक गईं. गर्मी समय से पहले आ गई. जनवरी से लेकर अगस्त तक कई मौके ऐसे आए जब मौसम अप्रत्याशित रहा है. मई-जून में क्या हुआ इससे इतर सावन यानी अगस्त की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में चार साल बाद अगस्त का महीना इतना गर्म हुआ है कि सावन में भी होने वाली रिमझिम बारिश उमस बनकर सता रही है.
चार साल में सबसे गर्म अगस्त का ये महीना
मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त में चार साल बाद तापमान 38.1 डिग्री को छू गया है. इससे पहले यह 30 अगस्त 2019 को 38.2 डिग्री दर्ज हुआ था. ये सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. बीते शनिवार की बारिश के बाद से दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी चिपचिपी गर्मी बढ़ गई है. सोमवार को हवा में नमी का स्तर 53 से 88 प्रतिशत तक रहा. अब अनुमान लगाया गया है कि 23 जुलाई यानी बुधवार को इस उमस भरी गर्मी से लोगों को आंशिक राहत मिल सकती है.
कब मिलेगी राहत?
आज मंगलवार 22 अगस्त की बात करें तो आज बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 23 अगस्त को बादल के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. ऐसे में तापमान में कमी आएगी. फिर वीकेंड तक मौसम शुष्क बना रहेगा. यानी अगस्त का मौसम और क्या कुछ रंग दिखाएगा, इसे लेकर जहां अटकलों का दौर चल रहा है, वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए लोग इंद्र देवता की कृपा बरसने का इंतजार कर रहे हैं.