home page

UP के मौसम ने बदली करवट, इन 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Alert Today : यूपी मौसम विभाग ने आज मंगलवार को प्रदेश के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 21 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आइये चेक करते है पूरी जानकारी।
 | 
UP के मौसम ने बदली करवट, इन 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

HR Breaking News (नई दिल्ली) । यूपी में मानसून के एक्टिव होते ही फिर मौसम के मिजाज बदल गए है। प्रदेश में 22 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश तो पूर्वी यूपी में कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

यूपी मौसम विभाग ने आज मंगलवार को प्रदेश के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 21 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आने वाले 5-6 दिनों यानी 27 अगस्त तक मौसम के यूहीं बने रहने के आसार है।अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के पूर्वी, बुंदेलखंड और तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में लगभग 60 जिलों में गरज और चमक के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, संभल, आगरा, हाथरस, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सुल्तानपुर, बांदा, फतेहपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।


बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर में तेज बारिश का अलर्ट है।
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और उसके आसपास इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और देवरिया में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना।

 

27 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर

23 अगस्त को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर बारिश ।  पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बहुत बहुत तेज बारिश हो सकती है।
24 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश । इस दौरान भी दोनों हिस्सों में एक दो जगहों पर तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है।


25, 26 और 27 अगस्त को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
आगामी तीन दिनों तक लखनऊ और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश के आसार ।प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।
22 से 24 अगस्त को बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर के आसपास के जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर और जालौन के आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।