Delhi-NCR में बारिश, जानिए आगे का मौसम
Delhi-NCR Weather Update - दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह की शुरूआत बारिश के साथ हुई। वहीं आने वाले दिनों में मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार है। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी...
HR Breaking News, Digital Desk- देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों (Delhi-NCR Weather) में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. लेकिन शनिवार की सुबह हुई बारिश (Delhi-NCR Rain Today) ने मौसम सुहावना बना दिया है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर (NCR) में अच्छी बारिश हुई है. तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बारिश ने वीकेंड (Weekend) की शुरुआत को खुशनुमा बना दिया है.
मौसम विभाग (weather department) के अनुसार अगस्त महीने में अभी तक कम ही बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने पहले ही हल्की बारिश की संभावना जताई थी. दिल्ली और इसके आस-पास के ज्यादातर इलाकों में बादल अब भी छाए हैं और IMD के मुताबिक, शनिवार दिन में भी बारिश हो सकती है. दिल्ली के अलावा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) समेत कई इलाकों में बारिश होने की जानकारी प्राप्त हुई है.
सोमवार तक उमस से राहत-
राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बारिश की तस्वीरें भी न्यूज एजेंसी ANI ने जारी की हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे उमस और गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती रहेगी. हालांकि अगस्त के बचे हुए दिनों में बारिश होने की संभावना काफी कम है. बूंदाबांदी हो सकती है.
बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में काफी समय से बारिश नहीं हो रही है. इस बीच पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस से लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे. पिछले कई दिनों से खुस्क मौसम के चलते दिल्ली और एनसीआर (NCR) में गर्मी पड़ रही थी. हाल यह हुआ कि दिल्ली-एनसीआर में अगस्त महीने का सबसे गर्म दिन शुक्रवार (18 अगस्त) रहा. IMD के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.