UP के इन जिलों में बरसेंगे बदरा, जानिये अपने जिले के मौसम का हाल

HR Breaking News (नई दिल्ली)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के दो मौसम-प्रभावित पहाड़ी राज्यों-उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा यूपी में भी बारिश होगी. आने वाले कुछ दिनों में तेज बारिश होने की संभावना(Chance of heavy rain) मौसम विभाग ने जताई है. अगले पांच दिन पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. 22 और 23 अगस्त का हाल ऐसा रहने वाला है कि पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश (torrential rain)हो सकती है. आइए जानते हैं कि यूपी में मौसम का क्या हाल रहेगा.
नॉनस्टॉप तूफानी बारिश
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक अगले 4 घंटे में कई जगहों पर बारिश होगी.
इन जगहों पर होगी बारिश
एटा, कासगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, बांदा, कानपुर देहात, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी. बरसात के साथ आंधी-बिजली की भी संभावना है. पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर तेज बारिश की संभावना है जिसे लेकर विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. प्रदेश के इस एरिया में जिन जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है, वो जिले हैं-
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर
रामपुर, बरेली
बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाके
पश्चिमी और पूर्वी UP में मौसम का हाल
पश्चिमी यूपी में 22 अगस्त को पूर्वी यूपी की कई जगहों पर गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिस्से की कई जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. बात करें पूर्वी यूपी की तो यहां पर एक दो जगह भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
23-24-26 अगस्त को भी होगी बारिश
23 अगस्त को पश्चिमी यूपी की कई जगहों पर बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. पूर्वी यूपी में करीब करीब सभी जगहों पर बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी यूपी में 24 अगस्त को बारिश में कमी आ सकती है. कुछ जगहों पर ही बारिश हो सकती है. पूर्वी हिस्से में इस दिन गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की उम्मीद सभी जगहों पर है. तेज बरसात के साथ ही बिजली भी गिर सकती है.