Rajasthan Weater Update : 24 अगस्त को प्रदेश के इन स्थानों पर होगी बारिश, जाने कहां-कहां बरसेंगे बादल
Rajasthan Weather forecast : राजस्थान (Rajasthan) में मौसम विभाग (weather department) ने अगले दो दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) में मध्यम बारिश और पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। बंगाल की खाड़ी में कम वासुदाब होने से राजस्थान (Rajasthan) में आगामी तीन दिनों तक बारिश होने के आसार जताए गए हैं। आइए जानते है मौसम के बारे में ताजा अपडेट।

HR Breaking News (ब्यूरो) : राजस्थान (Rajasthan) में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग (weather department) ने आगामी एक-दो दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।पिछले कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब के कारण राजस्थान (Rajasthan) में मानसून की सक्रियता बढ़ी है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में नजर डालें तो पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) में कहीं-कहीं पर मध्यम बारिश तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि राजधानी जयपुर पर नजर डालें तो यहां दिन भर धूप नजर आई और गर्मी से लोगों का बुरा हाल भी नजर आया।
आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (weather department) ने हाल ही में तीन दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी थी। विभाग के अनुसार 21, 22 और 23 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन प्रदेश में हल्की से माध्यम बारिश ही दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र ने 22 अगस्त मंगलवार को धौलपुर,दौसा, करौली जिले में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं चित्तौड़गढ़, जयपुर, अलवर, बारां, झालावाड़, भरतपुर, कोटा और सवाईमाधोपुर जिले में भी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इसी के साथ प्रदेश में बूंदी, डूंगरपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, सिरोही और उदयपुर जिले में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
जाने 23 अगस्त को कहां बरसेंगे बादल
मौसम विभाग (weather department) ने 23 अगस्त के लिए धौलपुर, बूंदी और करौली में तेज बारिश के आसार बताएं है। इसके साथ ही बारां, भरतपुर,अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, राजसमंद और टोंक में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
एक नजर पिछले 24 घंटों में हुई बारिश पर
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट पर नजर डाले तो बांसवाड़ा के बागीदौरा में सबसे ज्यादा 160 एमएम और सज्जनगढ़ में 140 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बांसवाड़ा और उदयपुर समेत 19 जिलों में हल्की से माध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश से किसानों ने कुछ राहत की सांस भी ली है। पिछले काफी समय से प्रदेश में बारिश नहीं होने से फसलें भी सूखने लगी थी। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सिंचाई की व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया था। अब हल्की बारिश होने से यहां किसानों को फायदा मिलने लगा है।