home page

Delhi NCR News : सरकार ने पराली जलाने वालों पर लगाया 1.67 करोड़ का जर्माना

Delhi-NCR, Punjab and Haryana Weather : पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण हाई लेवल पर पहुंच चुका है। ऐसे में अभी भी पराली जलाने की कई मामले सामने आ रहे हैं। दरअसल, पुलिस ने किसानों के खिलाफ FIR की है। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से....
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में हवा अब भी खराब से बेहद खराब बनी हुई है। हालांकि दिल्ली की हवा में शनिवार की तुलना में थोड़ा सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता में सुधार, ग्रैप-4 की पाबंदियां हटने के बाद दिल्ली में सभी स्कूल कॉलेज सोमवार से खुल जाएंगे। 

दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद (327 एक्यूआई) सबसे अधिक प्रदूषित रहा। पंजाब में रविवार को पराली जलाने की 740 घटनाएं दर्ज की गईं। दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 301 दर्ज किया गया, जो शनिवार के मुकाबले 18 सूचकांक कम है। दिल्ली में सुबह आसमान में धुंध के साथ कोहरा देखने को मिला। दोपहर में भी धूप पूरी तरह से नहीं खिली। रात में यह स्थिति और बिगड़ गई।     


दिल्ली में केवल मथुरा रोड में ही हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। बवाना, अलीपुर समेत 23 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में और 12 इलाकों में वायु प्रदूषण खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। कमोबेश यही स्थिति मंगलवार तक बनी रह सकती है। बुधवार से हवा की सेहत और बिगड़ने का अनुमान है। 

फरीदाबाद में सबसे अधिक प्रदूषित हवा


सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में फरीदाबाद का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 327 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी है। वहीं, गाजियाबाद में 280, ग्रेनो में 236, गुरुग्राम में 234 और नोएडा में 268 एक्यूआई दर्ज किया गया।

बेहद खराब श्रेणी में रहेगी हवा 


भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक, रविवार को हवाएं उत्तर-पूर्व, उत्तर व उत्तर-पश्चिम दिशा से चलीं। इस दौरान हवा की गति चार किमी प्रति घंटे रही। सोमवार को चार-आठ किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम से हवाएं चलने का अनुमान। वहीं, सुबह धुंध व कोहरा रहेगा। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। 

पंजाब में दो सालों की तुलना में अधिक पराली जलाने की घटनाएं


पंजाब में रविवार को पराली जलाने की 740 घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें फजिल्का में 151, माेगा में 127, फिरोजपुर में 100, फरीदकोट में 68, मुक्तसर में 57 और बठिंडा में 55 मामले सामने आएं। इस तारीख को राज्य में 2021 में 448 और 2022 में 426 घटनाएं दर्ज की गई थीं। 15 सितंबर से ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 34,459 हो गई है।

932 एफआईआर दर्ज, 1.67 करोड़ जुर्माना


विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने रविवार को बताया कि पंजाब पुलिस ने 8 नवंबर से अब तक पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ 932 एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि 7,405 मामलों में 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।