Delhi NCR Rain Alert : दिल्ली एनसीआर में 72 घंटे होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारीं
Delhi NCR Rain Alert : वर्तमान में देश में लगभग हर जगह मानसून की दस्तक हो चुकी है। ऐसे में बस कुछ क्षेत्र ही ऐसे बचे हैं जहां अभी भी मानसून की एंट्री नहीं हुई है। इन क्षेत्रों में दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश और राजस्थान का कुछ हिस्सा मुख्य रूप से शामिल है। ऐसे में भरत मौसम विभाग की ओर से आज वेदर अपडेट जारी किया गया है। ऐसे में विभाग की ओर से कई जगहों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

HR Breaking News (Delhi NCR Rain Alert) देश में इन दिनों मौसम लगातार करवट ले रहा है। बीते दिन देश के कई राज्यों में मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी मानूसन के चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम बेहद खराब बना हुआ है।
यहां पर जबरदस्त बारिश हो रही है। ऐसे में इन क्षेत्रों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कई पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने व रास्ते बंद होने की पुष्टि हुई है।
येलो अलर्ट किया गया जारी
भारत मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए वेदर अपडेट में दिल्ली, एनसीआर व उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की ओर से 26 व 27 जून के लिए मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट (Delhi NCR Rain Alert) जारी किया है।
विभाग का पूर्वानुमान है कि आज व कल इन क्षेत्रों में यहां गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चल सकती है। ऐसे में यहां के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
आज शाम से बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 26 जून की शाम से बारिश शुरू होने के आसार है। ऐसे में रातभर हल्की से मध्य बारिश (Delhi NCR Rain Alert) होने के आसार हैं।
वहीं इस दौरान तेज हवा चल सकती है और बिजली गिरने के मामले भी सामने आ सकते हैं। साथ ही कल यानी 27 जून की सुबह में भी ऐसा ही मौसम बना रहने का पूर्वानुमान विभाग ने जताया है।
28 को होगी तेज बारिश
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को एक बार फिर से मौसम करवट लेगा। 28 के बाद से मौसम फिर से ज्यादा सक्रिय होगा और गरज व चमक के साथ काफी भयंकर बारिश (Delhi NCR Rain Alert) होने की संभावना है।
वहीं, विभाग ने यह भी पूर्वानुमान लगाया है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। वहीं, इस दौरान हवा में नमी का स्तर (ह्यूमिडिटी लेवल) 90 प्रतिशत तक रहने के आसार हैं, ऐसे में दिनभर उमस बनी रहने वाली है।
29 जून से 2 जुलाई तक रुक-रुक कर होगी बारिश
आईएमडी की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है उसमें विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 29 जून से 2 जुलाई तक बादल छाए (Delhi NCR Rain Alert) रहने वाले हैं। वहीं, इस दौरान रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
साथ ही 30 जून को भी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा 1 व 2 जुलाई को भी गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।
उत्तर प्रदेश के शहरों में अच्छी बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग के अनुसार नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर व इसके आसापास के क्षेत्रों में भी बढ़िया बारिश (Delhi NCR Rain Alert) होने के आसार हैं।
हालांकि इस दौरान बारिश के चलते उमस भी बनी रहेगी। साथ ही तापमान में जो गिरावट होगी उसके चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी।