Wheat Rate Hike : गेहूं के भाव ने बनाया रिकॉर्ड, 1 क्विंटल के इतने हो गए दाम

HR Breaking News - (wheat rate)। गेहूं का रेट पिछले कई दिनों से उतार चढ़ाव पर चल रहा था। इसी उठापटक के बीच आज एकदम से गेहूं के भाव उछले हैं। गेहूं के भाव (wheat rate 25 june) ने इस समय नया रिकॉर्ड बनाया है। अधिकतर मंडियों में गेहूं के रेट एमएसपी (wheat MSP) से काफी ऊपर चले गए हैं।
किसानों ने अब गेहूं को स्टॉक करना शुरू ही किया था कि गेहूं के भाव अचानक उछाल पर आ गए हैं। मांग बढ़ने व आपूर्ति प्रभावित होने से आने वाले समय में गेहूं का रेट (wheat rate) और बढ़ सकता है।
कई राज्यों की मंडियों में बदले गेहूं के रेट -
आज 25 जून को देश की कई मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं की कीमतें बदली हैं। कई जगह एमएसपी से ऊपर तो कहीं इससे नीचे गेहूं का भाव ट्रेड कर रहा है।
उत्तर प्रदेश (UP wheat price) सहित कई राज्यों की मंडियों में गेहूं के भाव में उथल पुथल देखने को मिली है। वैसे तो अभी तक ज्यादातर राज्यों में गेहूं का भाव (gehu ka bhav) 2425 रुपये प्रति क्विंटल ही था, लेकिन अब अधिकतम रेट इससे ऊपर चला गया है। इसे इस सीजन की रिकॉर्ड बढ़ौतरी माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव-
- खीरी मंडी में गेहूं का न्यूनतम रेट (Up mandi bhav) 2410 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिकतम 2465 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। औसत भाव की बात करें तो यह 2450 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।
- अलीगढ़ में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2410 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिकतम मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल है।
- जालौन में गेहूं का न्यूनतम मूल्य इसके एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये के करीब है, वहीं अधिकतम मूल्य 2430 रुपये क्विंटल है।
- हाथरस में 25 जून को गेहूं का अधिकतम मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल बना हुआ है।
- बलरामपुर में गेहूं का रेट (gehu ke daam) 2425 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2550 रुपये प्रति क्विंटल है।
मध्यप्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव-
- मध्य प्रदेश (MP wheat rate) की सागर मंडी में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तो अधिकतम मूल्य 2450 रुपये है।
- शिवपुरी मंडी में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2450 रुपये क्विंटल है। यहां पर अधिकतम मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल पर बना हुआ है।
- खरगोन में गेहूं का न्यूनतम मूल्य (wheat maximum price) 2500 वही अधिकतम मूल्य 2500 और मॉडल मूल्य 2500 दर्ज किया गया है।
- मांडला में गेहूं का न्यूनतम मूल्य (wheat minimum price) 2505 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2520 रुपये प्रति क्विंटल है।
गुजरात गेहूं का ताजा भाव-
- गुजरात की पंचमहल मंडी में गेहूं (mandi bhav today) का न्यूनतम मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है, वहीं अधिकतम मूल्य 2575 रुपये प्रति क्विंटल है।
- भरुच में गेहूं का न्यूनतम रेट 2700 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचा है। यहां पर अधिकतम मूल्य (wheat masimum rate) 3300 रुपये प्रति क्विंटल है।
- अमरेली में गेहूं का न्यूनतम भाव (wheat rate latest) 2460 रुपये प्रति क्विंटल है। अधिकतम रेट की बात करें तो यहां पर 2555 रुपये क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव है।
- सबरकान्था में गेहूं का न्यूनतम मूल्य (wheat rate) 2450 रुपये प्रति क्विंटल है। इस मंडी में 2660 रुपये क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव चल रहा है।
राजस्थान की मंडियों में गेहूं का भाव -
- राजस्थान की गंगानगर मंडी (mandi bhav today) में गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल है तो अधिकतम रेट 2600 रुपये प्रति क्विंटल है।
- दौसा में गेहूं का न्यूनतम मूल्य (wheat minimum rate ) 2350 रुपये प्रति क्विंटल पर है तो यहां पर अधिकतम मूल्य 2440 रुपये प्रति क्विंटल पर ट्रेड कर रहा है।