home page

Delhi NCR Weather : इस सप्ताह होगी दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

Delhi Mausam News : राजधानी दिल्ली में बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। अब इसी बीच दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR Rain Alert ) में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि दिल्ली में इस सप्ताह में झमाझम बारिश देखने को मिलने वाली है।हालांकि बारिश के दौरान बिजली कड़कने की भी संभावना है।

 | 
Delhi NCR Weather : इस सप्ताह होगी दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

HR Breaking News (Weather Alert) मौसम को लेकर दिल्ली एनसीआर वालो के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस पूरे सप्ताह मौसम सुहावना बना रहा सकता है।

 

 

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Updates)में इस हफ्ते में गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। आइएमडी ने बीच में एक दिन जोरदार बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। 

अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली  (Delhi Weather Update )के साथ ही उसके कई हिस्सों में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है।

इस दौरान बिजली कड़कनें की भी संभावना जताई गई है। हालांकि बिजली जैसी घटनाओं को लेकर किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
 

मौसम विभाग (IMD Weather Update ) का कहना है कि कल 9 जुलाई को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ ही से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।


आईएमडी का कहना है कि दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में 10 से लेकर 14 जुलाई कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती है। कुल मिलकर 10 से 14 जुलाई के दौरान दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है।


 

कैसा रहेगा दिल्ली का तापमान
 

मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का कहना है कि 10 से लेकर 14 जुलाई के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। इससे पहले दिल्ली में बीते 12 दिन से हवा की गुणवत्ता यानी एक्यूआई (Delhi Ka AQI) संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली की हवा ऐसी ही बनी रह सकती है।
 

News Hub