Wheat Rate Hike : गेहूं के भाव में रिकॉर्ड बढ़ौतरी, अब बिक रही है इतने रुपये क्विंटल
HR Breaking News - (wheat rate)। गेहूं के रेट में अब भी उतार चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले एक सप्ताह में गेहूं के दामों में कई बार उलटफेर हुआ है। भाव में हर दिन हो रही इस उठापटक के बीच आज फिर गेहूं के भाव (wheat rate latest) में तगड़ी बढ़ौतरी हुई है। इससे मंडियों में व्यापारिक गतिविधियां फिर से बढ़ गई हैं। निजी व्यापारियों को भी किसान अब अपनी गेहूं बेचने लगे हैं। इससे प्रति क्विंटल गेहूं के दाम (wheat price 7 july) अचानक हाई हो गए हैं।
3000 रुपये क्विंटल से ऊपर हुआ गेहूं का रेट-
एक सप्ताह पहले तक धड़ाम से गिरे गेहूं के भाव (gehu ka bhav) ने फिर से हाई स्पीड पकड़ ली है। अब MSP से ऊपर गेहूं की बिक्री होने से किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। निजी व्यापारियों की सक्रियता बढ़ने से किसानों की गेहूं ऊंचे रेट पर खरीदी जा रही है। इसी कारण गेहूं के रेट (gehu ka aaj ka bhav) इसके एमएसपी 2425 रुपये से बढ़कर 3410 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे हैं।
इन राज्यों में गेहूं का इतना है रेट-
राजस्थान की उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव (mandi bhav today) 3410 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचा है। वहीं, मध्य प्रदेश की विदिशा मंडी में 3390 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर गेहूं की बिक्री हो रही है। उत्तर प्रदेश (UP Wheat rate) और अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में भी अधिकतम भाव 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के करीब जा पहुंचे हैं।
अभी और बढ़ेंगे दाम-
गेहूं के भाव (wheat rate today) अभी और भी बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार अगस्त के बाद त्योहार और पर्व शुरू हो जाएंगे। इसके बाद गेहूं के भाव (gehu ka aaj ka bhav) में तेजी आने के आसार हैं। हालांकि किसानों को नया उतार चढ़ाव भी गेहूं के भाव (wheat rate latest) में आने वाले समय में देखने को मिल सकता है।
