home page

Delhi NCR Weather : 18 जून तक कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम, IMD ने जारी किया अपडेट

Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। पिछले कई दिनों से राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। इसी बीच आज झमाझम बारिश हुई है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 18 जून तक के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। आईये जानते हैं कहां होगी बारिश और कहां चलेगी लू। 

 | 
Delhi NCR Weather : 18 जून तक कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम, IMD ने जारी किया अपडेट

HR Breaking News - (Delhi Weather Update) देश की राजधानी दिल्ली में पिछले काफी दिनों से लगातार तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और प्रचंड गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम में बड़ा बदलाव आया है। आज सुबह अचानक तेज हवाएं चलने लगी और आसमान में काले बादल छा गए। इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। इससे दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। 


मौसम विभाग (IMD Weather) ने आज सुबह से चल रही तेज हवाओं को देखते हुए कुछ घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया, जिसमें लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई। 

IMD ने जारी किया आंधी तूफान का अलर्ट - 

मौसम विभाग ने राजधानी (Delhi Weather) में तेज गति से हवाएं और आंधी तूफान चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर वालों को इस दौरान घरों के अंदर रहने को कहा है। अलर्ट में कहा गया है की तेज हवाओं के कारण पेड़ और बिजली के खंबे गिर सकते हैं। 


ऐसे में अपने घरों में ही बंद रहेंगे। वही, आज सुबह से तेज हवाएं चलने के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं, जिससे यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा है कई इलाकों में भारी बारिश होने से जल भराव भी देखने को मिला है। 

18 जून तक कैस रहेगा मौसम - 

मौसम विभाग (aaj Ka Mausam) ने आगामी मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 16,17 और 18 जून को दिल्ली में गरज, बिजली चमकने तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। 


मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के मुताबिक, आमतौर पर दिल्ली में मानसून 25 जून के आसपास आता है। लेकिन, इस साल मानसून केरल में 24 में को ही पहुंच चुका है और यह सामान्य से एक हफ्ते पहले आया है। ऐसे में दिल्ली में भी मानसून (delhi monsoon Update) समय से पहले ही दस्तक देने वाला है।

जानिये कहां पड़ी सबसे ज्यादा गर्मी - 

मौसम विभाग (weather Update) की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार यानी 14 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो मौसम के औसत से 1.3  डिग्री ज्यादा था। न्यूनतम तापमान की बात करें तो 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री ज्यादा था। 


वही, हरियाणा (Haryana Mausam) राज्य में सिरसा सबसे गर्म स्थान रहा है, जहां 14 जून को दिन का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हरियाणा और इसके आसपास के राज्यों पंजाब के ज्यादातर स्थानों पर गर्म मौसम की स्थिति बनी हुई है। तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कई जगहों पर लू की स्थिति बन रही है।

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम  -

हरियाणा (Haryana Weather) के अन्य स्थानों में मौसम की बात करें तो हिसार में 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है। वहीं, रोहतक में 44.3 डिग्री, नारनौल में 42.3 डिग्री गुरुग्राम में 41 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है। 


वही, करनाल के मौसम (Haryana Tempreature) की बात करें तो यहां  39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। पंजाब और हरियाणा के साझा राजधानी चंडीगढ़ में भी 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। पंजाब में बठिंडा सबसे गर्म स्थान रहा है, जहां अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

News Hub