home page

CIBIL Score : खराब है सिबिल स्कोर और बैंक नहीं दे रहा लोन, जानिये क्या है इसका समाधान

CIBIL Score Solution : सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से आपको लोन (cibil score for loan) मिलने में दिक्कत आ रही है तो टेंशन न लें। आपको कुछ आसान से तरीके आजमाने होंगे, उसके बाद आपकी यह समस्या छूमंतर हो जाएगी। आइये खबर में जानते हैं इसका क्या है समाधान।

 | 
CIBIL Score : खराब है सिबिल स्कोर और बैंक नहीं दे रहा लोन, जानिये क्या है इसका समाधान

HR Breaking News - (CIBIL Score)।  अच्छे सिबिल स्कोर पर तो तुरंत सस्ता लोन (bank loan rules ) आसानी से मिल जाता है, लेकिन यह खराब हो तो बैंकों के चक्कर काटने के सिवा कुछ नहीं मिलता। अगर आपका भी सिबिल स्कोर खराब है और लोन (how to get loan) नहीं मिल रहा है तो यहां पर बताए तरीके आपके खास काम आएंगे। इस समस्या के समाधान के लिए आइये बताते हैं क्या करना है आपको...।


यह होता है सिबिल स्कोर-


सिबिल स्कोर (cibil score news) किसी ग्राहक की फाईनेंशियल कंडीशन तय करती है। यह बैंक से लोन या क्रेडिट आदि लेने के बाद उसे चुकाने के तरीके की हिस्ट्री है। क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) के हिसाब से ही सिबिल स्कोर तय किया जाता है। अगर आपने सभी बिल व लोन समय पर चुकाए हैं तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा (good cibil score) होता है, नहीं तो यह खराब हो जाता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा यूज करना व क्रेडिट हिस्ट्री न होने से भी यह खराब हो जाता है।

सिबिल स्कोर की रेंज -


सिबिल स्कोर की रेंज (cibil score range) के बारे में बात करें तो यह 300 से लेकर 900 के बीच होती है। आमतौर पर 750 अंक तक सिबिल स्कोर होना बेहतर माना जाता है। इससे ऊपर के सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) पर आपको और भी सस्ती ब्याज दरों पर लोन मिल जाएगा और कई ऑफर भी आपके हाथ लग सकते हैं। 600 से नीचे का सिबिल स्कोर आमतौर पर खराब ही माना जाता है।

खराब सिबिल स्कोर करें ठीक, झट से मिलेगा लोन-


खराब सिबिल स्कोर (cibil score update) को ठीक करके आप झट से लोन ले सकते हैं। इसके लिए बकाया लोन या किस्त का जल्द भुगतान करें। कोई क्रेडिट कार्ड (credit card) ले रखा है तो उसके बिल का समय पर भुगतान करें।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत ही भाग यूज करें। अन्य तरह के बिल भी डेडलाइन से पहले निपटाकर आप सिबिल स्कोर (cibil score kaise thik hoga) को सुधार सकते हैं। जैसे ही आपका सिबिल स्कोर 750 पर आएगा, आपको लोन मिलने की संभानाएं बढ़ जाएंगी।

लोन गारंटर बनते समय रखें यह ध्यान-


हमेशा लोन लेते समय ऐसे विकल्प चुनें जिनसे ब्याज दर (interest rate on loan) कम रहे। इससे आप आसानी से ईएमआई व लोन चुका सकेंगे। आप क्रेडिट हेल्प एजेंसी से भी इस बारे में सलाह ले सकते हैं कि सिबिल स्कोर (cibil score thik krne ke treeke) को कैसे सुधारा जा सकता है।

बैंक से फाइनेंशियल लेनदेन को सही रखकर भी आप सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं। किसी ऐसे व्यक्ति के लोन गारंटर न बनें, जिसके लोन डिफॉल्ट (loan default) करने की संभावना हो। ऐसे लोनधारक के द्वारा लोन डिफॉल्ट करने पर लोन गारंटर (Loan Guarantor) का सिबिल स्कोर बिगड़ जाएगा।

News Hub