Delhi NCR Weather : 12 जुलाई तक कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम, जानिये पूरे हफ्ते का अपडेट
Delhi NCR Weather : देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से मानसून मेहरबान है। राजधानी में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मानसून आने के बाद से ही लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। लेकिन अभी भी उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अब इससे राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 12 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ कब कब बारिश होगी। आईये जानते हैं -

HR Breaking News - (Weather Update)। देश के अलग अलग राज्यों में पिछले काफी दिनों से मानसून एक्टिव है और लगातार कई दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। दिल्ली एनसीआर में भी एक हफ्ते से मानसूनी बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) के इलाकों में इस पूरे हफ्ते बारिश रूक रूककर जारी है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना बना हुआ है।
दिल्ली वालो जान लो 6 और 7 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने हाल ही में अगले दो दिनों के लिए गरज चमक और जोंकेदार हवाओं के साथ बरसात होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 6 जुलाई और 7 जुलाई को दिल्ली एनसीआर (Kal Ka Mausam) के इलाकों में झमाझम बारिश होगी। दिल्ली एनसीआर में अगले कई दिनों से बारिश की बौछारें गिरने से मौसम कूल रहेगा। इसके साथ ही हवा में भी सुधार होगा।
अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश -
IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुातबिक, अगले 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर के अनेकों इलाकों में तेज गरज, बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 7 जुलाई को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR 7july 2025) में बादल छाए रहेंगे और जोरदार बारिश भी दर्ज की जा सकती है। इसके लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है।
12 जुलाई तक दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम -
IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 8 जुलाई से लेकर 12 जुलाई (Delhi Weather 12july 2025) तक आंधी और पानी वाला मौसम बना रहेगा। कहने का मतलब है कि 12 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ अलग अलग हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यहीं नहीं दिल्ली के अलावा एनसीआर (Delhi NCR Weather) के इलाकों में अगले कई दिनों से बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान कहीं कहीं हल्की बारिश गिर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 और 8 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
दिल्ली की हवा में होगा सुधार -
सीपीसीबी (CPCB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में शनिवार और रविवार दोनों ही दिन हल्की बारिश दर्ज की गई है इससे हवा में सुधार हुआ है। इस दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 89 के अंक रहा है। इसे सही माना जाता है। यह अंक खराब स्थिति को नहीं दर्शाते हैं।
IMD के अनुसार, दिल्ली (Delhi Mausam Update) में अगले दो दिनों के दौरान हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहतर रहने की संभावना है।
क्योंकि मौमस विभाग ने इन दोनों ही दिन गरज चमक के साथ बारिश के आसार जताए हैं। अब तापमान की बात करें तो दिल्ली में 9 और 10 जुलाई को अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, 11 और 12 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 32 से 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।