home page

Delhi NCR Weather : 16 अप्रैल तक कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम, जानिये मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Delhi NCR Weather : देश भर में मौसम अपना रुख दिखाता जा रहा है। कई जगहों पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं तो कई इलाकों में गर्मी का सितम बना हुआ है। आने वाले दिनों के मौसम को लेकर आईएमडी ने भी भविष्यवाणी की है। चलिए खबर में जानते हैं कि 16 अप्रैल यानी परसों तक कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम।
 | 
Delhi NCR Weather : 16 अप्रैल तक कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम, जानिये मौसम विभाग की भविष्यवाणी

HR Breaking News : (Delhi NCR Weather) अबकी बार गर्मी का मौसम कुछ पहले ही शुरू हो गया है। जितना तापमान जून महीने में होना था उतना अब की 12 अप्रैल में ही होना शुरू हो गया है। लेकिन बीते दो दिनों से मौसम में फिर करवट ली है और कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई है।


आज भी कहीं भीषण गर्मी और कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट (IMD update) जारी है। बीते 3 दिनों से बारिश और आंधी की वजह से मौसम में कुछ ठंडक का एहसास हो रहा है। आज के मौसम विभाग के अनुसार आज तापमान में फिर से तेजी आ सकती है। आइए जान लेते हैं कि कैसा रहेगा आज का मौसम और Delhi NCR में आने वाले 3 दिन कैसे रहने वाले हैं।


हल्की बूंदाबांदी और आंधी से मौसम हुआ खुशनुमा


बीते कुछ दिनों से बारिश और आंधी-तूफान से मौसम खुशनुमा हो गया है। अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी के कहर को देख लोगों में चिंता थी कि आने वाले कैसे होंगे। बीते दिन भी कई इलाकों में आंधी आई और हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी। 


रविवार को सुबह के समय तो मौसम ठंडा रहा लेकिन दिन में तपिश बढ़ने लगी। कल के दिन अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रहा। इस बारिश से दिन में तेज धूप से राहत मिली और रात में चैन की नींद आई। हालांकि तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम दर्ज किया गया।

अब कैसा रहेगा मौसम


IMD की रिपोर्ट के अनुसार, अब दिल्ली में मौसम (Delhi NCR Weather) साफ रहेगा और तापमान 40 के आसपास पहुंच सकता है। इससे गर्मी में एक बार फिर से तेजी आएगी, हालांकि तपिश थोड़ी कम होगी। 


हवा 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है। हालांकि शाम के समय हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

अगलें दिनों में कैसा रहेगा मौसम


अब आने वाले दिनों यानी 15 और 16 अप्रैल के मौसम (Weather Updates) की बात करें तो 15 अप्रैल को हवाओं का रुख तेज हो सकता है और स्पीड 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है। 


आने वाले दिन में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री जा सकता है। वहीं 16 और 17 अप्रैल को लू तेज हो जाएगी और लोगों का घर से निकलना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।

IMD ने जारी किया अलर्ट


मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू के प्रकोप के जारी रहने का अंदेशा जताया है। 16 से लेकर 18 अप्रैल तक लू चलेगी जिस वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Delhi NCR Weather) जारी कर दिया है। 14 और 15 अप्रैल को प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ रहेगा, लेकिन 16 अप्रैल को प्रदूषण के स्तर में गिरावट हो सकती है।