home page

Delhi NCR Weather : 27 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम, दिल्ली वाले जान लें हफ्तेभर कैसा रहेगा मौसम का ट्रेंड

Delhi NCR weather update : दिल्ली वालों को पॉल्यूशन से कुछ राहत मिली है। हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। प्रदूषण के राहत के बाद दिल्ली वालों को कोहरे और बारिश का सामना करना पड़ सकता है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कैसा रहेगा मौसम....

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण से राहत मिली और दिल्ली की हवा में काफी हद तक सुधार देखने को मिला। आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बहुत ज्यादा प्रदूषण रहने की उम्मीद नहीं है। हालांकि दिल्ली का एक्यूआई इन दिनों भी 300 के पार चल रहा है। प्रदूषण में कुछ राहत के बीच दिल्ली में कोहरे का कहर देखा जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस पूरे हफ्ते कोहरा देखने को मिलेगा।

इन दिन सक्रीय होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग की माने तो 23 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. उम्मीद है कि सिस्टम थोड़े समय के लिए रुकेगा और कमजोर स्थिति में रहेगा. हालांकि इसका अधिकांश प्रभाव केवल मध्य और ऊंचे इलाकों तक ही सीमित रहेगा, जबकि अधिकतम प्रभाव ऊंचे इलाकों पर होगा. निचले इलाकों में बनिहाल, श्रीनगर, पटनीटॉप आदि स्थानों पर हल्की बारिश ही देखने को मिल सकती है.

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मैदानी इलाकों में इसका असर सिर्फ इतना देखा जा सकता है कि हवा की रफ्तार बढ़ सकती है लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में इस पूरे हफ्ते यानी 27 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है. इसके अलावा दिल्ली में कभी हल्का तो कभी मध्यम श्रेणी का कोहरा देखा जाएगा.

नोएडा का हाल

दिल्ली से सटे नोएडा की बात की जाए तो यहां अगले तीन दिन तक कोहरे का सितम देखा जाएगा। हफ्ते के आखिरी 3 तीन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है। इन दिनों तापमान में मामूली बढ़त भी देखी जा सकती है। हालांकि न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस ही देखने को मिलेगा और अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस जा सकता है।