Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर में इस तारीख तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले दो से तीन घंटों में दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR weather) में तेज आंधी और बरसात होने की संभावना है, जिसके चलते IMD ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। 2 और 3 जून को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि कुछ इलाकों में यह 60 किलोमीटर घंटे तक पहुंच सकती हैं।
इस साल मार्च से मई तक दिल्ली (Delhi Mausam) में ज्यादा गर्मी देखी गई है, लेकिन जून की शुरुआत से मौसम बदल गया है। लगातार बारिश और आंधी के कारण तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जिससे अब गर्मी के मौसम में भी ठंड महशूस हो रही है।
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam Update) में पिछले दिनों हुई तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण मौसम कूल बना हुआ है और ठंडी हवाएं चलने की वजह से लोगों को अपने घरों में AC चलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
मौसम विज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली एनसीआर के मौसम में अचानक हुए बदलाव का कारण मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों पर उत्तरी पाकिस्तान पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का बनना है और दूसरी वजह निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर हरियाणा पर एक चक्रवाती परिसंचरण का बना होना है, जबकि तीसरी वजह निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर अरब सागर से नमी का प्रवाह का होना है।
अब इतने दिन होगी मूसलाधार बारिश -
IMD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी 2 जून को आंधी तूफान के साथ ही बारिश होने की सभावना है। इसके लिए मौासम विभाग (weather Update) ने येलो अलर्ट जारी किया है। आज 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से धूल भरी हवाएं और आंधी आने का अनुमान है।
वहीं, 3 जून को भी मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। इसके लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है और इसके साथ ही 4 जून तक येलो अलर्ट है और झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि 5, 6 और 7 जून को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और 5 जून से तापमान (weather Update) में बढ़ौतरी होने का अनुमान है। तापमान लगभग 5 जून से लेकर 7 जून के बीच अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और न्यूनतम 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच में रिकॉर्ड किया जा सकता है।
