Delhi Rain Alerts : दिल्ली-NCR में गिरेगा पारा, जानिए 18 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम
Weather Update : राजधानी दिल्ली में जहां कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे थो। वहीं, अब दिल्ली में इन दिनों मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और लोगों को गर्मी व उमस से काफी राहत मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलने वाली है। आइए जानते हैं दिल्ली के मौसम के बारे में।

HR Breaking News - (Weather Updates) दिल्ली में इन दिनों बादलों की आवाजाही लगी हुई है। कई इलाकों में छूट-पूट बारिश दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हुई है। इसी बीच दिल्ली एनसीआर में मौसम (Delhi NCR Ka Mausam)को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। आए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजधानी दिल्ली में 18 जुलाई तक मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली के मौसम का हाल-
मौसम विभाग (IMD Weather Updates) का कहना है कि आज 13 जुलाई को भी दिल्ली में आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। आईएमडी का कहना है कि आज दिन के समय में बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसी बीच तेज हवाओं ने भी मौसम को और सुहावना बना दिया है। हालांकि IMD (IMD Forecast)ने आज के मौसम को लेकर कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं किया है। इसके साथ ही दिल्ली-NCR में 14 जुलाई से बारिश और बढ़ने की संभावना है और इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती है।
दिल्ली में मौसम का तापमान-
मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली (NCR Rainfall) में मौसम का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है, वहीं, रात के समय में पारा 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। NCR क्षेत्र के शहरों में पारा 32 से 34 (NCR Weather Temprature) के आसपास रह सकता है। इन शहरों में - गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद का नाम शामिल है। इस दौरान मौसम ताजगी भरा और ठंडा रहेगा, लेकिन दोपहर में हल्की धूप महसूस हो सकती है।
दिल्ली-NCR में मानसून की सक्रियता-
मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक 14 जुलाई (July Rain Update)से मौसम और कूल-कूल बना रहेगा। इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती है और बारिश का दौर तेज हो सकता है, जिससे दिल्ली एनसीआर वालों को उमस और गर्मी से और राहत मिलेगी। मानसून की बात करें तो दिल्ली-NCR (Rain Alert In Delhi NCR)में इस साल मानसून की एंट्री 28 जून को हुई थी। शुरुआत में हल्की बारिश के बाद अब इसकी रफ्तार बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है, जिससे मौसम और सुहावना बना रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम बना रहेगा खुशनुमा-
दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather Forecast) में बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जैसी कई समस्याओं का लोगों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मौसम विभाग की ओर से लोगों को बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। दिल्ली-NCR में मानसून (Delhi Monsoon) की सक्रियता ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। दिल्ली में ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा।