home page

Delhi ka Mausam : काली घटाओं में दिल्ली-एनसीआर, जानिए मौसम का अपडेट

Delhi ka Mausam - मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बादलों की आवाजाही एवं बूंदाबांदी के चलते उमस भरी गर्मी से कुछ राहत बनी रहेगी। साथ ही आपको बता दें कि अगले दो दिन और दिल्ली में हल्की वर्षा अथवा बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है। ऐसे में आइए नीचे खबर में जाने दिल्ली के आने वाले दिनों के मौसम का हाल...
 | 
Delhi ka Mausam : काली घटाओं में दिल्ली-एनसीआर, जानिए मौसम का अपडेट

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया है। सोमवार को जहां राजधानी में गर्मी के तेवर नरम रहे, वहीं मंगलवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्की फुहारों ने मौसम को सुहावना बना दिया। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को मंगलवार के लिए मौसम का अपडेट जारी किया।

बादलों की आवाजाही एवं बूंदाबांदी-

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में बादलों की आवाजाही एवं बूंदाबांदी के चलते उमस भरी गर्मी से कुछ राहत बनी रहेगी। अगले दो दिन और हल्की वर्षा अथवा बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य रहे। दिल्ली के वातावरण में चूंकि नमी बनी हुई है, अत: तापमान में भी ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है। अधिकतम तापमान 34.3 जबकि न्यूनतम 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गर्मी से मिलेगी राहत-

दिल्ली में हुई बारिश के बाद हवा में नमी का स्तर 90 से 63 रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। अगले तीन-चार दिन गर्मी और उमस से राहत बरकरार रहेगी। दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा साफ ही बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 63 रहा। इस स्तर की हवा को "संतोषजनक" श्रेणी में रखा जाता है।