Delhi Mausam Update : दिल्ली-NCR के मौसम में बड़ा बदलाव, IMD ने बताया 26 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम
HR Breaking News- (IMD weather update) । पिछले कुछ दिनों में से मौसम में खूब बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मार्च का महीना समाप्त भी नहीं हुआ है और अभी से ही मई वाली गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। मौसम (Aaj Ka Mausam 21 March 2025 ) विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज 21 मार्च से हवाओं पर ब्रेक लग जाएगा और उसके बाद तापमान में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं मौसम के इस अपडेट के बारे में।
दिल्ली के मौसम का हाल-
दिल्ली-एनसीआर में अभी मौसम (Delhi ka mausam) साफ रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 17 डिग्री तक रह सकता है। हवाओं का असर अब कम होता दिख रहा है।
अगर कल के मौसम (Delhi weather update) की बात करें तो कल 22 से 26 मार्च (Delhi Weather Updates on 21 march) तक आसमान साफ रहेगा। हवाएं मंद रहेंगी। इस वजह से तापमान में खूब बढ़ौतरी होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री तक रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो 14 से 19 डिग्री तक रहने के आसार है।
जानिए आज कितना रहेगा तापमान-
शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 17 34
नोएडा 18 33
पटना 22 34
लखनऊ 18 34
जयपुर 19 32
भोपाल 21 34
मुंबई 22 33
दरभंगा 17 32
जम्मू 13 30
प्रयागराज 18 30
कोलकाता 22 32
अहमदाबाद 21 38
बेंगलुरु 22 34
कानपुर 16 31
वाराणसी 19 29
मार्च में कैसा रहा मौसम -
मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिनों में राजधानी के तापमान (Delhi ka temprature)में 4 डिग्री की बढ़त देखने को मिली थी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर पहाड़ों पर देखने को मिल रहा है, जिस वह से यहां पर तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। यह डिस्टरबेंस शुक्रवार को आगे बढ़ जाएगा। इससे अगले तीन दिनों तक मौसम गर्म बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते दिन का तापमान (temprature in Delhi today) तेजी से बढ़ सकता है। देखा जाए तो ये पूरा माह की शुष्क रहा है।
मार्च में कितनी हुई बारिश-
वैसे तो सामान्य तौर पर मार्च के महीने में 19.1 एमएम बारिश (rain in india) दर्ज की जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस महीने केवल 2 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मार्च (march me kitni hui barish)के बाकी बचे दिनों में बारिश की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। मौसम शुष्क बना हुआ है और इस वजह से 26 से 28 मार्च के बीच तापमान तेजी से बढ़ सकता है।
कितना बढ़ेगा तापमान-
मौसम विभाग का कहना है कि 25 से 28 मार्च के बीच एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) पहाड़ों से गुजरने की संभावना है। इस बीच इसका असर मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों और तराई जगहों में देखने को मिलेगा। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों सहित दिल्ली में बारिश होने के कोई आसार नहीं है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हवा की दिशा बदल सकती है, जिससे तापमान में बढ़ौतरी होगी।
जानिए कैसा रहेगा यूपी का मौसम-
वहीं, बात करें यूपी (rain alert in UP) के मौसम की तो यूपी में अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश और झोंकेदार हवा चलते के अनुमान जताए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आज 21 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी (UP ka mausam) में कहीं-कहीं पर छूटपुट बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है।
मौसम विभाग (IM DWeather Updates) के अनुसार पश्चिमी यूपी में आज 30 से 40 किमी प्रति घंटा चल सकती है और और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
