Delhi Mausam : ठंड के बीच मौसम ने ली करवट, मौसम विभाग ने बताया दिल्ली का अगले 7 दिन के मौसम का हाल
delhi mausam today- देश भर में भयंकर ठंड पड़ रही है। इसी बीच दिल्ली एनसीआर के मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। अब घने कोहरे और भीषण सर्दी के बीच बादलों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। ऐसे में मौसम के हलात को देखते हुए मौसम विभाग (delhi weather update) ने अगले सात दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
HR Breaking News (ब्यूरो)। delhi mausam ka hal - दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्थानों पर रविवार को कड़ाके की ठंड और कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण उड़ान और रेल सेवा पर खासा असर देखने को मिला। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से दो डिग्री कम रहा।
Indian Money : 500 रुपये के नोट से लाल किले की फोटो हटाकर लगाई जाएगी इनकी तस्वीर, RBI ने कर दिया साफ
खराब मौसम के चलते ट्रेनों और फलाइट्स की रफ्तार पर लगा ब्रेक-
वहीं, दिल्ली (aaj ka mausam) का अधिकतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। सुबह के समय हल्का कोहरा रहा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को खराब मौसम के कारण कई उड़ानों में देरी हुई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनें देरी से चलीं।
दिल्ली में सुबह-सुबह यात्रा करने वालों का कहना है कि उन्हें मौसम का सामना करना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि शनिवार को दिल्ली (weather update)में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक और इस माह अब तक सर्वाधिक है। न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है।
अगले कुछ दिनों रहेगा घना कोहरा-
सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा हो सकता। फिलहाल घना या अति घना कोहरा होने की संभावना नहीं है।
बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को लेकर RBI ने बनाए नए नियम, 1 तारीख से होंगे लागू
इस दिन होगी बारिश-
अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच सकता है। वहीं, 31 जनवरी व एक फरवरी को दिल्ली (delhi ke mausam ka hal) के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। फिर भी अभी कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहेगा।
