home page

Diesel Petrol Price : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए कितना बढ़ा और कितना घटा

जैसा की आप जानते हैं बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है इससे जनता की जेब खर्ची पर असर पड़ा है और सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के दामों में उथल-पुथल हुई है और हम आपको बता दें कि आज फिर पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए गए हैं नए रेट जानने के लिए बने रहे हमारी खबर के साथ। 
 
 | 
 Diesel Petrol Price : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए कितना बढ़ा और कितना घटा

HR Breaking News : नई दिल्ली : भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। जबकि भारतीय तेल कंपनियों ने Diesel Petrol की कीमतें रविवार को भी स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 99वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। महंगाई के मोर्च पर आम लोगों के लिए आज भी राहत देखने को मिली है। 

सरकारी तेल कंपनियों ने आज रविवार 28 अगस्त (28 August) के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने लगातार 99वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी आज भी तेज की कीमतें स्थिर है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार(international market) में क्रूड ऑयल के दाम में पिछले कई दिनों से लगातार नरमी देखी जा रही है। फिलहाल ब्रेट क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।


ये भी जानें :Gold Ka Bhav- आसमान में पहुंचे 22 और 24 कैरेट सोने के रेट, जानिए अपने शहर में सोने के भाव


इससे पहले 21 मई को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी(excise duty) में कटौती की थी। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी। इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी।

फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

जानिए कहां मिल रहा सबसे सस्ता petrol-diesel 


पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।


ये भी पढ़ें : gold rate: बाजार रेट से भी कम में खरीदें सोना, सिर्फ 8 घण्टे का है समय बाकी


जानें आज का भाव (Petrol Diesel Price on 28th August 2022)

  • दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 Rs और डीजल 89.62 Rs per litre.
  • मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 Rs और डीजल 94.27 Rs per litre.
  • कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 106.03 Rs ये और डीजल 92.76 Rs per litre.
  • चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 Rs और डीजल 94.24 Rs per litre.
  • हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 Rs  और डीजल 97.82 Rs per litre.
  • बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 Rs  और डीजल 87.89 Rs per litre.
  • तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram): Rs 107.71 रुपये और डीजल 96.52 Rs per litre.
  • पोर्टब्‍लेयर (Port Blair): पेट्रोल 84.10 Rs  और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।
  • भुवनेश्वर (Bhubaneswar): पेट्रोल 103.19 Rs  और डीजल 94.76 Rs per litre.
  • चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 Rs  और डीजल 84.26 Rs per litre.
  • लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 Rs और डीजल 89.76 Rs per litre.
  • नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 Rs और डीजल 89.96 Rs per litre.
  • जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 Rs  और डीजल 93.72 Rs per litre.
  • पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 Rs  और डीजल 94.04 Rs per litre.
  • गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 Rs और डीजल 90.05 Rs per litre.

जानिए किस वजह से देश में महंगा है petrol and diesel 


आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

News Hub