Gehu Ka Bhav : गेहूं में जबरदस्त उछाल, इस मंडी में सबसे ज्यादा रेट
wheat price today : गेहूं के भाव कई दिनों से सोने की रफ्तार से दौड़ रहे हैं। अचानक गेहूं में तेजी आने से ज्यादातर मंडियों में गेहूं का रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चला गया है। इससे अब मंडियों में एक बार फिर से गेहूं की आवक बढ़री गई है। एक्सपर्ट का कहना है कि दिसंबर के अंत तक गेहूं के रेट और भी बढ़ सकते हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं ताजा भाव -
HR Breaking News - (wheat rate)। गेहूं की कीमतें बढ़ने से अब मंडियों में फिर से गेहूं पहुंचने लगी है। दरअसल, किसानों के लंबे इंतजार के बाद गेहूं में तगड़ा इजाफा हुआ है। किसान अब स्टॉक गेहूं को मंडियों में लेकर पहुंच रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं के भाव (Wheat Rate) में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
हाईलेवल पर पहुंचे गेहूं के रेट -
गेहूं के दामों (wheat rate hike) में बंपर उछाल आया है जिसके बाद गेहूं की कीमत नए शिखर पर जा पहुंची है। इस बार सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये तय किया है और 2026-27 के लिए सरकार ने गेहूं, सरसों समेत अनेक फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी की है। इस समय लगभग ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से 400 से 500 रुपये ज्यादा महंगी बिक रही है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी दर्ज किया गया है।
डबरा मंडी (DABRA)
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2550
राजकोट मंडी (RAJKOT)
गेहूं भाव 2500 से 3000
मथुरा (MATHURA) मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2525
अलीगढ़ (ALIGARH) मंडी
गेहूं भाव 2400 से 2500
पटना मंडी (PATNA MANDI)
गेहूं 2% छूट भाव 2730
दिल्ली मंडी (Delhi Mandi Bhav)
MP लाइन भाव 2800
UP लाइन भाव 2800
राजस्थान लाइन भाव 2800
सिवानी मंडी (SIWANI)
गेहूं भाव 2545
अलवर मंडी, राजस्थान (ALWAR)
गेहूं लूज भाव 2550
मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) मिल डिलीवरी
गेहूं भाव 2700 से 2750
बेगूसराय (BEGUSARAI) मिल डिलीवरी
गेहूं भाव 2700 से 2750
औरंगाबाद मंडी (AURANGABAD)
गेहूं लोकल भाव 2600 से 2625
पटना मंडी (PATNA Mandi Bhav)
गेहूं 2% छूट भाव 2730
मथुरा मंडी (MATHURA Mandi Bhav)
गेहूं भाव 2641
चरखी दादरी मंडी
गेहूं भाव 2625 से 2650
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2460
औरैया (AURAIYA) मंडी
गेहूं भाव 2430
बहराइच (BAHRAICH) मंडी
गेहूं भाव 2560
