home page

anaj mandi bhav : गेहूं, चना और मूंग की कीमतों में मची उथल पुथल

mandi bhav today : बरसात के इस सीजन में फसलों की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहे हैं। कई फसलों की कीमतों में इतना बदलाव हुआ है कि रेट सुनकर किसान भी हैरान हो रहे हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि गेहूं, चना एवं मूंग की कीमतों में उथल-पुथल मची हुई है। चलिए खबर में जानते हैं इनके ताजा भाव।

 | 
anaj mandi bhav : गेहूं, चना और मूंग की कीमतों में मची उथल पुथल

HR Breaking News : (latest mandi bhav) मानसून के इस सीजन में देशभर की मंडियों में फसलों की आवक लगातार जारी है। लेकिन ऑफ सीजन में फसलों की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहे हैं। आज 14 अगस्त 2025 के दिन भी कई फसलों की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ है। 


मिली रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि गेहूं, चना एवं मूंग की कीमतों में तगड़ी उथल-पुथल मची हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम, मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल इस उतार-चढ़ाव के पीछे मुख्य वजह है। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं क्या है आज के ताजा भाव।

फसलों के ताजा भाव


सोयाबीन के भाव (latest prices of crops) 3088 से लेकर 3471 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं। गेहूं का दाम 2550 से 3033 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा है, जबकि गेहूं सुजाता की कीमत 2200 रुपये प्रति क्विंटल है। 


मक्का के दाम 1200 से 3020 रुपये प्रति क्विंटल (wheat price) तक होते हैं। डॉलर चना 5200 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल में बिक रहा है, जबकि देसी चना के दाम 4280 से 7400 रुपये तक हैं। चना कांटा 2420 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास मिल रहा है। 


आमचूर का दाम 1220 रुपये प्रति किलो है। मसूर की कीमत 4050 से 6700 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है, वहीं मूंग की कीमत 5040 से 7600 रुपये प्रति क्विंटल तक है। मूंग एवरेज 2900 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल में बिक रहा है। तुअर का दाम (price of tur) 1970 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक है जबकि तुअर सफेद महाराष्ट्र 1100 से 6600 रुपये प्रति क्विंटल में मिल रहा है।

सब्जियों के भाव 10 किलो के हिसाब से इस प्रकार हैं-


सेब का दाम (prices of vegetables) 1020 से 1520 रुपये, केला 610 से 1500 रुपये, टमाटर 520 से 1610 रुपये, कद्दू 86 से 500 रुपये, खीरा 408 से 810 रुपये, करेले का दाम 327 से 700 रुपये, लौकी 107 से 500 रुपये, बेंगन 230 से 340 रुपये, फुल गोभी 160 से 1000 रुपये, अदरक 510 से 700 रुपये और हरी मिर्च 1520 से 3100 रुपये तक हैं।

आलू के दाम 10 किलो के हिसाब से इस प्रकार हैं-


एक्स्ट्रा सुपर आलू (potato prices) 1500 से 3600 रुपये, गुल्ला आलू 1300 से 4100 रुपये, ज्योति आलू 1200 से 1800 रुपये, चिप्सोना आलू 410 से 1500 रुपये और छांटन आलू 210 से 2000 रुपये तक बिक रहे हैं।

प्याज के भाव (onion prices) क्विंटल के हिसाब से इस प्रकार हैं-


एक्स्ट्रा सुपर प्याज 3600 से 5000 रुपये, सुपर प्याज 3100 से 4500 रुपये, और एवरेज प्याज 2200 से 3800 रुपये तक मिल रहे हैं।
 

लहसुन के दाम क्विंटल के हिसाब से इस प्रकार हैं-


एक्स्ट्रा सुपर लहसुन 10250 से 25050 रुपये, सुपर लहसुन 8030 से 15200 रुपये, और एवरेज लहसुन 11300 से 12000 रुपये तक बिक रहा है।


नोट : यहां दिए गए भाव व्यापारियों की जानकारी के मुताबिक हैं, इनमें उतार-चढ़ाव हो सकता है।