किसानों से बातचीत के लिए हरियाणा सरकार जल्द भेजेगी निमंत्रण, सीएम ने किया ऐलान…

करनाल। हरियाणा में किसानों से बातचीत कर किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए जल्द ही किसानों को निमंत्रण भेजा जाएगा। यह बात सीएम मनोहरलाल ने करनाल में पत्रकारों से बात करते हुए कही। सीएम ने ऐलान किया है कि किसानों को बातचीत के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा, लेकिन यह कब भेजा जाएगा इसके बारे में उन्होंने स्थिति स्पष्ट नही की। सीएम ने कहा कि जब दोनों पक्ष आमने-सामने मिलकर बैठेंगे तो सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और विमर्श से ही मामला निपटाया जाएगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार देर रात करनाल पहुंचे थे। वे रात को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रुके। गुरूवार सुबह शहर के लोगों से मिले। उनकी समस्याओं को भी सुना। जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में किसानों पर सरकार का पक्ष रखा। किसान आंदोलन की स्थिति पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि किसानों से बातचीत काफी नजदीक पहुंच चुकी है। अब किसान आंदोलन समाप्ति की ओर है। जल्द ही इसका निपटारा हो जाएगा।
वहीं किसानों पर दर्ज मुकद्दमों की बात पर सीएम का कहना है किजब किसानों से बैठक होगी तो इन सभी विषयों पर चर्चा होगी।इसके साथ ही किसानों से बात करने के मामले पर सीएम ने कहा किमैंने पहले भी अपील की थी। आज फिर से अपील करता हूं कि किसानों को अपने घर चले जाना चाहिए। फिर भी वो 4 को मीटिंग करके फैसला करेंगे।
हरियाणा में किसानों की प्रमुख 3 मांगें :
- हरियाणा सरकार के स्तर की कई बातें हैं। इनमें प्रदेश में दर्ज किसानों पर मुकदमे वापस लिए जाएं। करीब 48 हजार किसानों पर केस दर्ज है।
- प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के शहीदी स्मारक बनाए जाने की जगह देनी है। यह भी प्रदेश सरकार के स्तर का फैसला है।
- आंदोलन के दौरान जो किसान शहीद हुए हैं, उनके परिवार वालों को मुआवजा दिए जाने की बात है, जो प्रदेश सरकार को देना है।