home page

Haryana Weather 11 July : हरियाणा में होगी लगातार बारिश, इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट जारी

Haryana Weather 11 July : हरियाणा में बारिश का दौर जारी है। अभी प्रदेश में बारिश रुकी हुई है, लेकिन बारिश का दौर नहीं थमने वाला है। हरियाणा में बारिश (Haryana Rain Alert) को लेकर अभी और अलर्ट आ गया है। मानसून की ट्रफ एक्टिव है, जिस वजह से इस बार जून और जुलाई में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। 
 | 
Haryana Weather 11 July : हरियाणा में होगी लगातार बारिश, इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट जारी 

HR Breaking News (Haryana Weather 11 July) हरियाणा का मौसम लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है। रोजाना ही मौसम में परिवर्तन होता रहता है। इन दिनों मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन देखने को मिला है।

 

हरियाणा के विभिन्न जिलों में बारिश (rain in haryana) दर्ज की गई है। हरियाणा के विभिन्न इलाकों में 9 और 10 जुलाई को खूब बादल बरहे हैं। रिपोर्ट भी आ गई है कि कहां कितनी बारिश हुई है। 

 

 

हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कहां कितनी हुई बारिश


हरियाणा में 9 और 10 जुलाई को तगड़ी बारिश (rainfall haryana) दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार तावड़ू में 130 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं,  गुड़गांव में भी 130 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

 

इसके बाद दिल्ली के ढांसा में 110, दिल्ली नजफगढ़ में 110, गुड़गांव केवीके एडब्ल्यूएस सिस्टम पर 110, दिल्ली ग्रीन फील्ड पीएस पर 100 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 

रेवाड़ी में 90 एमएम, ΚΑΝΙΝΑ में 90 एमएम, मनेठी में 90 एमएम, दिल्ली में 80 एमएम, पाल्हावास में 80, बावल 70 एमएम, दिल्ली आर्य नगर में 70 एमएम, दिल्ली रिज मे 70 एमएम, धारूहेड़ा में 70 एमएम, असंध में 70 एमएम, दादरी तोए में 70 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 


वहीं, फरुखनगर में 70 एमएम, बेरी में 60 एमएम, दिल्ली के पालम में 60 एमएम, दिल्ली विश्वविद्यालय 60 एमएम, बड़खल में 60 एमएम, झज्जर में 60 एमएम, सांपला में 60 एमएम, झज्जर में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 

इन क्षेत्रों में भी हुई तगड़ी बारिश (heavy rain haryana)


वहीं, ताजेवाला में 50 एमएम, नगीना में 50 एमएम, मानेसर 50 एमएम, बहादुरगढ़ 50 एमएम, पुन्हाना में 50 एमएम, जुलाना में 50 एमएम, बादली में 50 एमएम, अटेली में 5 एमएम, नारनौंद में 50 एमएम, दिल्ली प्रगति मैदान में 50 एमएम, पानीपत में 50 एमएम, नारनौल में 50 एमएम, डहीना में 50 एमएम बारिश दर्ज (record rain) की गई है। 

इन क्षेत्रों में हुई 40 और 30 एमएम बारिश


महम, निसिंग, खेड़ीजलाब, महेंद्रगढ़, लोहारू, सांपला, पांडुपुरम, रोहतक, दादूपुर में में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बालसमंद, खरखौदा, मोरनी, भादरा, डीएवी चंडीगढ़, नांगल चौधरी, साहलावास, पटौदी, पंचकूला, शाहबाद, करनाल, पुंडरी, कैथल, बल्लभगढ़, बोपौली 3, नहर सरगथल, जींद, चंडीगढ़, जटूसन, महेंद्रगढ़, उझा पानीपत, बाबैन, पिलूखेड़ा, हथीनकुंडबेराज, गोहाना, बापौली, रोहतक, नारनौल, बौंदकलां में 30 एमएम बारिश (rain alert) दर्ज की गई है। 

इन क्षेत्रों में 20 और 10 एमएम हुई बारिश


सरस्वती नगर, राजौंद, अलेवा, खानपुर, नारायणगढ़, कलानौर, दिल्ली राष्ट्रपति भवन, दिल्ली सफदरजंग, दिल्ली केवी नारायण, दिल्ली जनकपुरी, कोसली, झिरका, रतिया, रादौर, छछरौली, सोनीपत, होडल, सोहना, मोहना, दिल्ली लोदी रोड, हिसार, नीलोखेड़ी, हांसी, बराड़ा, समालखा, हसनपुर में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, कालका, थानेसर, कुरूक्षेत्र, गन्नौर, रायपुर रानी, बरवाला, दिल्ली इग्नू विश्वविद्यालय, इसराना, हथीन, गुहला, बास , दिल्ली लोदी रोड, नाहर, साढौरा, प्रतापनगर , पलवल, इस्माईलाबाद, दादरी, चंडीगढ़, मतलौडा, लाडवा, दिल्ली मदर इंटल स्कूल, हिसार, अंबाला में 10 एमएम बारिश (rain update) दर्ज की गई है। 


मानसून हुआ फुल एक्टीवेट


हरियाणा में मानसून (monsoon update haryana) फुल एक्टिवेट मोड में चल रहा है। आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। तेज बारिश का दौर कई इलाकों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार भारी से भारी बारिश की संभावना है। देश में अब तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मानसून में इस बार अच्छी बारिश हो रही है।

11 से 13 जुलाई तक इन क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट


11 जुलाई को  9 जिलों में बारिश (IMD rain alert) की ज्यादा संभावना है। इसमें यमुनानगर, पंचकूला, हिसार, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी शामिल है। इन क्षेत्रों में बारिश के 50 प्रतिशत चांस है।

वहीं 13 जिलों में बारिश के 25 प्रतिशत चांस है, जहां कुछएक हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद व मेवात शामिल है। 

12 जुलाई को इन इलाकों में इतनी हो सकती है बारिश


प्रदेश में 12 जुलाई के लिए 14 जिलों में 50 प्रतिशत बारिश (rain alert) की संभावना है। इसमें पंचकूला, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात व पलवल शामिल है। वहीं 8 जिलों में 25 प्रतिशत यानी कुछएक हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसमें, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद व रोहतक शामिल हैं।


13 जुलाई को ज्यादा है बारिश के चांस


13 जुलाई को प्रदेश के 17 जिलों में तेज बारिश आ सकती है। यहां 50 फिसदी एरिया बारिश से कवर हो सकता है। इसमें पंचकूला, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल, अंबाला, जींद व रोहतक शामिल है। वहीं, 5 जिलों में कम बारिश हो सकती है। इसमें कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत व सोनीपत शामिल है।

News Hub