up ka mausam : यूपी के 42 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

HR Breaking News : (Weather Update) मानसूनी बारिश ने देश भर में कहर मचा रखा है। पिछले 24 घंटों के आंकड़े को देखें तो उत्तर प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ-कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश देखी गई है। मौसम शुष्क रहने की वजह से पूर्वी इलाकों में उमस भरी गर्मी में इजाफा हुआ है।
आईएमडी के अनुसार (today weather) दक्षिणी इलाकों में अगले तीन से चार दिनों में भारी बरसात होने के आसार हैं। वहीं अन्य जगहों पर मानसूनी गतिविधियों में शिथिलता आएगी। IMD ने आज भी यूपी के 42 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश व कई स्थानों पर तेज बरसात के आसार जताएं है।
IMD ने उत्तर प्रदेश के जिला बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में तेज (aaj ka mausam) बरसात का अनुमान जताया है।
मेघगर्जन के भी आसार
IMD का कहना है कि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और बिजली गिरने का अनुमान है।
लखनऊ में भी बारिश का अलर्ट
बीते कल सुबह राजधानी में तेज धूप निकली, जिससे दिनभर में भीषण उमस भरी गर्मी में वृद्धि हुई। बीती शाम को हल्की बारिश व हवाओं ने भीषण गर्मी से राहत (rain alert) दिलाई। बीतें दिन के मुकाबलें अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्यिस अधिक है। IMD के अनुसार आज रात भी लखनऊ में बादल छाये रहेंगे। विभाग की तरफ से कहा गया है कि कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बरसात हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बीतें 24 घंटे में 70 प्रतिशत कम बरसात
बीतें आंकड़ों को देखे तो यूपी (rain in UP) में 1 जून से 8 जुलाई तक अनुमानित बारिश 152 मिली के सापेक्ष 154 मिमी रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 1 प्रतिशत अधिक है। वहीं अगर बात की जाएं पिछले 24 घण्टे में हुई बरसात की तो अनुमानित बारिश 9.4 मिमी के सापेक्ष 2.9 मिमी रिकार्ड की गई, जो कि सामान्य से 70 प्रतिशत कम है।
IMD के वैज्ञानिक डा. ने बताया कि मॉनसून द्रोणी का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति से थोड़ा उत्तर की ओर तथा पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के आसपास प्रदेश में मेरठ, लखनऊ तथा वाराणसी से होकर गुजरने के कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।
पश्चिम बंगाल पर अवस्थित लो प्रेशर एरिया (Weather Updates) के धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में अग्रसरित होने के परिणामस्वरूप अगले दो-तीन दिन के दौरान प्रदेश के दक्षिणी भाग में कही-कहीं बरसात देखने को मिलेंगी। अन्य इलाकों में छिटपुट बरसात के आसार है।