Haryana Mausam : हरियाणा में इतने दिनों तक पड़ेगी भीषण ठंड और घना कोहरा, IMD ने बताया 19 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम
HR Breaking News : (Latest Weather Updates) पिछले कई दिनों से हरियाणा में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ठंडी हवा चलने के साथ-साथ धुंध भी लोगों को काफी परेशान कर रही है। आज मकर संक्रांति के दिन सुबह हरियाणा के करनाल, पानीपत, जींद, सिरसा तथा गुरुग्राम में धुंध का कहर काफी ज्यादा देखने को मिला है। बीते कल के तापमान की बात की जाए तो हरियाणा के सोनीपत (Haryana Ka Mausam) जिले में सुबह के समय न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला वहीं पलवल जिले में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा में राज्य का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस है जबकि अंबाला जिले में सुबह के समय का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
ठंड और घने कोहरे को लेकर विभाग ने जारी किया अपडेट
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग (IMD Latest Weather Updates) के अनुसार, हरियाणा में अगले दो दिन तक मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा, लेकिन उत्तर-पश्चिम से शीतलहर चलेंगी, जिससे रात का तापमान कम सकता है और दिन का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है। दक्षिण और पश्चिमी हरियाणा के कुछ इलाकों में पाला पड़ने की वजह से लोगो को परेशानी हो सकती है।
राज्य के कई हिस्सों में सुबह और देर रात हल्की से मध्यम धुंध छाई रह सकती है। 16 और 19 जनवरी की रात को दो पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे मौसम बदल सकता है। 17 और 18 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 19 जनवरी के बाद राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
लोगों को सावधान रहने की दी सलाह
IMD की तरफ से घने कोहरे (IMD Weather Updates) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता कम रहेगी, जिससे यातायात और विमान सेवाओं पर असर पड़ सकता है। विभाग (Latest Weather Updates) की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि पर्याप्त मात्रा में गर्म तरल पदार्थ पिएं और विटामिन-C युक्त फल खाएं। ड्राइविंग करते वक्त भी सावधानी बरतें तथा धीमी गति में वाहन चलाएं। हीटर का उपयोग करते समय वेंटिलेशन बनाए रखें, ताकि जहरीली गैसों से बचाव हो सके। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और बाहर निकलने से पहले अपने आप को तैयार करें।
AQI लेवल हुआ काफी खराब
हरियाणा (Haryana Weather Updates) में ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बन गई है। दिल्ली का AQI लेवल 495 है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है, जबकि फरीदाबाद में यह 452 है। गुरुग्राम का AQI लेवल 361 है, जो खराब श्रेणी में है, लेकिन अंबाला का AQI लेवल 240 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है।
